
Aara News: भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में एक जहरीले सांप के डसने से स्टूल पर सो रहे पिता और पुत्री की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतकों में संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी 52 वर्षीय विनोद चौधरी और उनकी 10 वर्षीय बेटी निशु कुमारी शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोनों को कोबरा सांप ने डंस लिया था।
बताया जा रहा है कि मृतक विनोद चौधरी पेशे से दुकानदार थे। वह रेपुरा पुरा गांव में चाय की दुकान चलाते थे, जबकि मृतक निशु कुमारी चौथी कक्षा की छात्रा थी। मृतका के साले दीपक कुमार ने बताया कि जीजा विनोद मूल रूप से कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव का रहने वाला था, लेकिन शादी के बाद वह अपने परिवार के साथ रेपुरा स्थित अपने ससुराल में रहता था और घर पर ही चाय की दुकान चलाता था।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग के बयान पर भड़के मांझी, कहा- राजनीति की समझ नहीं, पहले अपराधियों से होता था समझौता
परिजनों ने बताया कि बेटी निशु अपने पिता के साथ सोती थी, कुछ देर बाद दोनों के पेट में दर्द हुआ और पूरे शरीर में कंपन होने लगा। इसके बाद दोनों को पास के अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन दोनों के शवों को वापस गांव ले गए और स्थानीय थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
ये भी पढ़ें- Bihar Viral News: 2 साल के बच्चे ने कोबरा को दांतों से काट डाला, सांप की मौके पर मौत
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।