खान सर ने BPSC के बारे में छात्रों को दी गलत जानकारी? नोटिस भेजकर मांगा गया जवाब

Published : Jan 11, 2025, 04:36 PM IST
khan sir patna

सार

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षाविद् खान सर को कानूनी नोटिस भेजा है। आयोग का आरोप है कि खान सर ने छात्रों को गलत जानकारी देकर विरोध के लिए उकसाया और परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के बारे में भ्रामक बातें कहीं।

पटना न्यूज: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षाविद् खान सर को कानूनी नोटिस भेजा है। BPSC की ओर से खान सर के सभी पांच केंद्रों को कानूनी नोटिस भेजा गया है। दूसरी ओर पुलिस ने खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से पटना हाईकोर्ट के वकील विवेक आनंद अमृतेश ने नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है।

छात्रों को आयोग के बारे में गलत जानकारी दी

खान सर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आपने छात्रों को आयोग के बारे में गलत जानकारी दी और उन्हें विरोध के लिए उकसाया। नोटिस में कहा गया है कि आपने छात्रों को परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के बारे में गलत जानकारी दी। इस नोटिस में लिखा है कि आपने छात्रों को गलत और भ्रामक बातें कहकर भड़काया। आपने न्यूज चैनलों पर इंटरव्यू में आयोग और उसके अधिकारियों के खिलाफ गलत बातें कही।

खान सर पर आरोप

खान सर पर आरोप है कि उन्होंने कहा है कि BPSC बच्चों पर अत्याचार कर रहा है। ये खेल चेयरमैन के लोगों ने खेला है। जो पैसा देगा उसे एक्स्ट्रा नंबर मिलेंगे।" अब देखना ये है कि खान सर इस नोटिस का क्या और कैसे जवाब देते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर को भी आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है। प्रशांत किशोर BPSC 70वीं PT परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। फिलहाल वो मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें- 

मसीहा बनकर आए प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें! नोटिस का 7 दिन में मांगा जवाब

71 साल के 'लव गुरु' की अनोखी तलाश! फेसबुक पर ढूंढ रहे हैं बूढ़ी गर्लफ्रेंड

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र