नीतीश कुमार की सुरक्षा में 'धक्का', क्या है पूरा मामला?

Published : Jan 11, 2025, 03:24 PM ISTUpdated : Jan 11, 2025, 03:26 PM IST
cm nitish kumar

सार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात एक वाहन खराब हो गया, जिसे पुलिसकर्मियों ने धक्का लगाकर किनारे किया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सीएम की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

बिहार न्यूज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा एक धक्का वाहन के सहारे चल रही थी। दरअसल, पुलिस की टीम सीएम सुरक्षा में तैनात वाहन को धक्का लगाती नजर आ रही है। इस वाहन को सीएम के काफिले का पहला वाहन बताया जा रहा है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या सीएम की सुरक्षा धक्का वाहन के सहारे चल रही है। दरअसल, प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा पहुंचे थे। जहां वे सबसे पहले भारती में एक बड़े आश्रय गृह के उद्घाटन के लिए निकलने वाले थे। इस दौरान सीएम की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दरभंगा पहुंचा तो एक पुलिस कर्मी का वाहन खराब हो गया।

सीएम की सुरक्षा की खुली पोल

हालांकि, मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने खराब वाहन को धक्का देकर किनारे किया। यह स्थिति साफ है कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा भी इसी धक्का वाहन पर निर्भर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले का वाहन धक्का वाहन निकला। इससे सीएम की सुरक्षा की पोल खुल गई है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिसकर्मी ड्राइवर गाड़ी से उतरकर वाहन को धक्का देते नजर आ रहे हैं। जबकि सीएम कारकेड की यह पहली गाड़ी थी।

 

 

ये भी पढ़ें- भिखारी का बड़ा कारनामा, घर-घर जाकर करती थी ऐसा काम, CCTV में सबकुछ हुआ कैद

दोनार फ्लाईओवर का शिलान्यास

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दरभंगा में कुल 4 घंटे 30 मिनट बिताएंगे और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे का आकर्षण 134 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दोनार फ्लाईओवर का शिलान्यास है। इस परियोजना से दरभंगा शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। फ्लाईओवर के निर्माण से न सिर्फ शहरवासियों को राहत मिलेगी बल्कि बेनीपुर, बिरौल, सदर अनुमंडल के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और खगड़िया जैसे जिलों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढे़ं-

मसीहा बनकर आए प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें! नोटिस का 7 दिन में मांगा जवाब

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी