भिखारी का बड़ा कारनामा, घर-घर जाकर करती थी ऐसा काम, CCTV में सबकुछ हुआ कैद

Published : Jan 10, 2025, 07:17 PM IST
female beggar

सार

मुजफ्फरपुर में एक महिला भिखारी ने व्यवसायी के घर से ₹1.55 लाख चुरा लिए। घटना CCTV में कैद हुई, पुलिस जाँच कर रही है।

मुजफ्फरपुर न्यूज: मुजफ्फरपुर में एक शातिर महिला भिखारी ने एक व्यवसायी के साथ कुछ ऐसा ही किया है। महिला सबसे पहले घर में घुसती है। उसके बाद एक दरवाजा खोलने की कोशिश करती है। उसके बाद इधर-उधर रेकी करती है। फिर वापस आती है। उस खुले कमरे में घुस जाती है। उसके बाद वहां रखे एक लाख पचपन हजार रुपये उठाती है और धीरे से निकल जाती है। इस शातिर महिला भिखारी की करतूत CCTV में कैद हो गई है। पुलिस इस महिला की तलाश कर रही है।

सदपुरा मोहल्ले की घटना

घटना मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सदपुरा मोहल्ले की है। जहां महिला भिखारी के अंदाज में पहुंचती है। उसके बाद इलाके में भीख मांगती है। उसके बाद महिला राजन कुमार नामक व्यवसायी के घर में घुसती है। घर में बने ऑफिस से एक लाख पचपन हजार रुपये उठाती है और निकल जाती है। महिला के कमरे में घुसने और निकलने का सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया है। घटना के बाद व्यवसायी ने महिला की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।

पुलिस ने जांच शुरू की

इसके बाद पीड़ित राजन कुमार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। राजन कुमार बेला औद्योगिक क्षेत्र में पेपर कप और प्लेट की फैक्ट्री चलाते हैं। वह बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। इसी बीच उनकी पत्नी ने उन्हें नाश्ता करने को कहा। राजन कुमार नाश्ता करने लगे। इसी बीच एक भिखारी महिला अंदर आई। उसने ऑफिस में रखे पैसे उठाए और चली गई। संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। महिला की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- 

71 साल के 'लव गुरु' की अनोखी तलाश! फेसबुक पर ढूंढ रहे हैं बूढ़ी गर्लफ्रेंड

लालू यादव का दफ्तर आना, क्या है माजरा? ईडी का छापा, बढ़ा सस्पेंस!

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी