लालू यादव का दफ्तर आना, क्या है माजरा? ईडी का छापा, बढ़ा सस्पेंस!

Published : Jan 10, 2025, 03:13 PM IST
lalu prashad yadav

सार

लालू यादव के लंबे समय बाद पार्टी दफ्तर पहुंचने और उनके करीबी आलोक मेहता पर ईडी की छापेमारी से बिहार की राजनीति में हलचल। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ये घटनाक्रम क्या संकेत दे रहे हैं?

बिहार की राजनीति: बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है। इसकी वजह यह है कि लंबे समय के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं, उनके सबसे खास लोगों में से एक आलोक मेहता के घर पर सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है और उन्हें लगातार केंद्रीय एजेंसी के सवालों का जवाब देना पड़ रहा है।

दफ्तर पहुंचे लालू प्रसाद यादव

दरअसल, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तारीख तय हो गई है। यह बैठक पटना में होगी और पांच साल में यह दूसरी बार होगा जब यह बैठक पटना में हो रही है। इस बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है और ऐसे में इस बैठक से कुछ दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव खुद पार्टी दफ्तर आए हैं।

लेंगे कई अहम फैसले

नए साल में यह पहला मौका है जब लालू इस तरह खुलकर पार्टी नेताओं के सामने आए हैं। मालूम हो कि लालू यादव को पार्टी दफ्तर आए हुए काफी समय हो गया है। कई बार चर्चा थी कि लालू यादव पार्टी कार्यालय आएंगे लेकिन अपनी बीमारी के कारण लालू यादव नहीं आ रहे थे और ऐसे में जब कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, उससे पहले लालू का अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचना एक बड़ा संदेश हो सकता है. दबी जुबान में यह भी चर्चा है कि इस बैठक में लालू कोई अहम फैसला लेंगे और संभव है कि वह पार्टी की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को सौंप दें.

लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं आलोक मेहता

दूसरी ओर आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से करोड़ों के लेन-देन के मामले में की गई है. आलोक मेहता राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का भी करीबी बताया जाता है. आलोक मेहता बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और साथ ही समस्तीपुर से सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ें- 

लालू के विधायक का खेल खत्म! 85 करोड़ की खोज में ED 16 ठिकानों पर कर रही छापेमारी

बिहार में इस शुभ मुर्हूत में सस्ती होगी बिजली! इस दिन से लागू होना नया नियम

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र