लालू के विधायक का खेल खत्म! 85 करोड़ की खोज में ED 16 ठिकानों पर कर रही छापेमारी

Published : Jan 10, 2025, 02:08 PM IST
RJD MLA Alok Mehta

सार

आरजेडी विधायक आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर ED ने छापा मारा है। 85 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में बिहार, दिल्ली, यूपी और कोलकाता में कार्रवाई जारी।

पटना न्यूज: बिहार के आरजेडी विधायक आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़ी है। मेहता पर करीब 85 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। ED की टीम बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। मेहता वैशाली अर्बन कॉरपोरेशन बैंक के प्रमोटर रह चुके हैं। इस बैंक के कई अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

लालू के MLA के ठिकानों पर ED की छापेमारी

आरजेडी विधायक आलोक मेहता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। मेहता पर बैंक लोन घोटाले का आरोप है। इस मामले में उनके 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह छापेमारी बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कोलकाता जैसे कई राज्यों में चल रही है। मेहता बिहार सरकार में पूर्व मंत्री भी रहे हैं। उनकी गिनती आरजेडी के वरिष्ठ नेताओं में होती है।

बैंक से जुड़ा है पूरा मामला

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक यह मामला वैशाली अर्बन कॉरपोरेशन बैंक से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक करीब 85 करोड़ रुपये का बैंक लोन घोटाला सामने आया है। इसमें फर्जी लोन अकाउंट बनाकर पैसे की हेराफेरी की गई। आलोक मेहता इस बैंक के प्रमोटर रहे हैं, इसलिए उनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। बैंक के चेयरमैन, सीएमडी, सीईओ समेत कई अन्य अधिकारी भी आरोपी हैं।

पटना के सरकारी आवास पर छापेमारी

ईडी की टीम पटना स्थित मेहता के सरकारी आवास पर भी छापेमारी कर रही है। वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। मेहता महागठबंधन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे। ईडी की टीम मेहता और उनसे जुड़ी कंपनियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। टीम मेहता से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

बिहार में 9 ठिकानों पर छापेमारी

इस मामले में ईडी की टीम ने बिहार में 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। मेहता उजियारपुर इलाके से जुड़े हैं। उनका राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है। ईडी की इस कार्रवाई से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। राजद नेताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

ये भी पढ़ें- 

'भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं नित्यानंद राय', BJP विधायक ने मंच से किया ऐलान

बिहार में इस शुभ मुर्हूत में सस्ती होगी बिजली! इस दिन से लागू होना नया नियम

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Girls Hostel Case: नीट छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान, कपड़ों से मिले स्पर्म
Patna Weather: पटना में आज कोल्ड डे अलर्ट, जानिए ठंड और कोहरे से कब मिलेगी राहत?