सार
बिहार की राजनीति: भारत में एक प्रधानमंत्री नहीं।।।दो नहीं, बल्कि तीन प्रधानमंत्री हैं! एक देश में तीन प्रधानमंत्री होना संभव नहीं है। लेकिन भारत में ऐसा है। ये बातें विपक्षी पार्टी के नेता ने नहीं- मीडिया ने नहीं, बल्कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने सार्वजनिक मंच से कही है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक कह रहे हैं कि हमारे नेता देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी विधायक का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी के अंदर भी राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।
नित्यानंद राय देश के तीसरे पीएम हैं
अवधेश सिंह बिहार बीजेपी के विधायक हैं। उनका एक बयान वायरल हो रहा है। उस वीडियो में बीजेपी के हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह कह रहे हैं कि हमारे नेता नित्यानंद राय देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं। उनके मुताबिक देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। दूसरे प्रधानमंत्री... गृह मंत्री अमित शाह और तीसरे प्रधानमंत्री... गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हैं।
जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में दिया भाषण
बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में यह भाषण दिया। जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने की घोषणा बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अवधेश सिंह का यह वीडियो 1 जनवरी 2025 का है। इस दिन नित्यानंद राय का जन्मदिन है। हाजीपुर में गृह राज्य मंत्री के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने अपने नेता नित्यानंद राय को देश का तीसरा प्रधानमंत्री घोषित कर दिया।
अवधेश सिंह नित्यानंद राय के हैं करीबी रिश्तेदार
बताया जा रहा है कि अवधेश सिंह नित्यानंद राय के करीबी रिश्तेदार हैं। नित्यानंद राय जब उजियारपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे, तब उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे से खाली हुई सीट से अवधेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था। तब से अवधेश सिंह हाजीपुर सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
मां के दाह संस्कार से लौट रहे बेटे को काल ने घेरा, हुई दर्दनाक मौत, 4 घायल
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए कपल्स, पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, Video Viral