बिहार में फिर होगी शिक्षकों की बहाली, 60 हजार मिलेगा वेतन, देखें नया नोटिफिकेशन!

बिहार में 80 हजार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती का प्लान! टीआरई-4 में पिछले चरण की खाली जगहें भी भरेंगे। जल्द ही आएगा नोटिफिकेशन।

बिहार शिक्षक भर्ती: बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के चौथे चरण के जरिए 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर बहाली करने की योजना बना रहा है। टीआरई-4 में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में खाली बचे पदों को भी चौथे चरण में भरने की प्रक्रिया शामिल किया जाएगा। तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुल 21397 पद खाली रह गए हैं, जिन्हें चौथे चरण में शामिल कर भरा जाएगा।

कब होगी अधिसूचना जारी

वहीं टीआरई-3 में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं आयोग चौथे चरण की भर्ती के लिए कब अधिसूचना जारी कर सकता है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति के चौथे चरण का विज्ञापन जल्द ही निकलेगा। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। अब जल्द ही हम बहाली का चौथा चरण भी शुरू करेंगे। टीआरई-3 में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

Latest Videos

इन कक्षाओं के लिए होगी बहाली

बीपीएससी टीआरई-4 के तहत गणित, संगीत और खेल शिक्षकों के 11 हजार से ज्यादा पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। चौथे चरण के तहत कक्षा 1 से 5वीं, 6 से 8वीं और 9 से 12वीं तक के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, एससी-एसटी विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में भी रिक्त पदों को भरा जाएगा। टीआरई 3 भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग शिक्षक भर्ती के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी करेगा।

शिक्षकों का वेतन 59,860 रुपये प्रतिमाह

गौरतलब है कि कक्षा 1 से 5वीं तक के प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थी को भत्ते आदि समेत कुल 48,880 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों का वेतन 54,370 रुपये और कक्षा 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों का वेतन 59,860 रुपये प्रतिमाह है। इससे पहले बीपीएससी ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के जरिए 2.81 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियां निकाली थीं, जिन पर कुल 2.55 लाख शिक्षकों की बहाली हुई थी।

ये भी पढ़ें- 

महिलाओं ने बदली चुनावी बयार? रिसर्च में चौंकाने वाले खुलासे, देखें आंकड़ें

प्रयागराज में महाकुंभ 2025: शाही स्नान का रहस्य?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया