
बेगूसराय न्यूज: बिहार में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर दिन राज्य में कहीं न कहीं लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में बेगूसराय से एक ताजा मामला सामने आ रहा है। जहां मां का दाह संस्कार कर लौट रहे बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मां का दाह संस्कार कर लौट रहे बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं, हादसे में छोटा बेटा, साला समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरी घटना बेगूसराय के मंझौल थाना क्षेत्र के जय मंगलगढ़ मोड़ के पास हुई।
ये भी पढ़ें- ये बिहार है! अब टॉयलेट में मिलेगी खाने पीने की चीजें, Video खूब हो रहा वायरल
मृतक की पहचान अजनी परोरा निवासी कौशल कुमार सिंह उर्फ मनोज कुमार के रूप में हुई है। मृतक के छोटे भाई किशोर कुमार सिंह सहित उनके बहनोई गौतम कुमार, राम प्रवेश यादव और भवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार मृतक का छोटा भाई किशोर कुमार सिंह सेना का जवान है।
परिजनों ने बताया कि सभी लोग मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने सिमरिया गए थे। मां का अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग सिमरिया से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जयमंगला गढ़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कौशल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें-
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए कपल्स, पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, Video Viral
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।