ये बिहार है! अब टॉयलेट में मिलेगी खाने पीने की चीजें, Video खूब हो रहा वायरल

पटना के एक पिंक टॉयलेट में चिप्स की दुकान देखकर लोग हैरान! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला टॉयलेट के अंदर दुकान चलाती दिख रही है। इसे देखकर लोग कह रहे हैं, 'आपदा में अवसर'।

पटना न्यूज: भारत में कुछ भी संभव है! वैसे, क्या आपने कभी टॉयलेट के अंदर चिप्स की दुकान देखी है? नहीं, है न? लेकिन जब लोगों ने बिहार के पटना का पिंक टॉयलेट देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। क्योंकि भाई... किसी ने टॉयलेट के अंदर ही छोटी सी दुकान खोल दी। अब यह क्लिप इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है। जिसे देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि यह आपदा में अवसर है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बिहार में कुछ भी संभव है!

यह क्लिप महज 17 सेकंड की है, जिसमें गाड़ियों के बीच एक पिंक रंग की बस देखी जा सकती है। बस के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, चका-चक पटना, पटना नगर निगम पिंक टॉयलेट सिर्फ महिलाओं के लिए। जब कैमरामैन बस का दूसरा हिस्सा दिखाता है तो रस्सी पर चिप्स के पैकेट रखे नजर आते हैं। नीचे कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स रखे हैं, जहां एक महिला स्टूल पर पैर रखकर बैठी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस महिला को इस वॉशरूम की देखभाल के लिए रखा गया है, वह वहां एक छोटी सी दुकान चलाती है।

Latest Videos

इसे कहते हैं आपदा में अवसर…

दिव्या कुमारी (@divyakumaari) की एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि बिहार में कुछ भी संभव है, हम आपदा में अवसर ढूंढ़ लेते हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 53 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

 

 

वहीं एक यूजर ने लिखा- अच्छा जुगाड़। दूसरे ने कमेंट किया कि ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा- ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। इसके अलावा दूसरे यूजर शख्स के कारनामे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं!

बिहार में कुछ भी संभव है...

दरअसल इस वीडियो को 17 दिसंबर 2024 को @patna_with_puja नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये बिहार है, यहां के लोग आपदा को अवसर में बदल देते हैं!! इस पोस्ट को अब तक 3 लाख 40 हजार व्यूज और करीब 2।5 लाइक्स मिल चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस पर ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव! केजरीवाल के साथ कौन?

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा