ये बिहार है! अब टॉयलेट में मिलेगी खाने पीने की चीजें, Video खूब हो रहा वायरल

Published : Jan 09, 2025, 01:04 PM IST
bihar nagar nigam

सार

पटना के एक पिंक टॉयलेट में चिप्स की दुकान देखकर लोग हैरान! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला टॉयलेट के अंदर दुकान चलाती दिख रही है। इसे देखकर लोग कह रहे हैं, 'आपदा में अवसर'।

पटना न्यूज: भारत में कुछ भी संभव है! वैसे, क्या आपने कभी टॉयलेट के अंदर चिप्स की दुकान देखी है? नहीं, है न? लेकिन जब लोगों ने बिहार के पटना का पिंक टॉयलेट देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। क्योंकि भाई... किसी ने टॉयलेट के अंदर ही छोटी सी दुकान खोल दी। अब यह क्लिप इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है। जिसे देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि यह आपदा में अवसर है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बिहार में कुछ भी संभव है!

यह क्लिप महज 17 सेकंड की है, जिसमें गाड़ियों के बीच एक पिंक रंग की बस देखी जा सकती है। बस के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, चका-चक पटना, पटना नगर निगम पिंक टॉयलेट सिर्फ महिलाओं के लिए। जब कैमरामैन बस का दूसरा हिस्सा दिखाता है तो रस्सी पर चिप्स के पैकेट रखे नजर आते हैं। नीचे कुछ कार्डबोर्ड बॉक्स रखे हैं, जहां एक महिला स्टूल पर पैर रखकर बैठी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस महिला को इस वॉशरूम की देखभाल के लिए रखा गया है, वह वहां एक छोटी सी दुकान चलाती है।

इसे कहते हैं आपदा में अवसर…

दिव्या कुमारी (@divyakumaari) की एक्स पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि बिहार में कुछ भी संभव है, हम आपदा में अवसर ढूंढ़ लेते हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख 53 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

 

 

वहीं एक यूजर ने लिखा- अच्छा जुगाड़। दूसरे ने कमेंट किया कि ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा- ऐसा सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। इसके अलावा दूसरे यूजर शख्स के कारनामे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं!

बिहार में कुछ भी संभव है...

दरअसल इस वीडियो को 17 दिसंबर 2024 को @patna_with_puja नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये बिहार है, यहां के लोग आपदा को अवसर में बदल देते हैं!! इस पोस्ट को अब तक 3 लाख 40 हजार व्यूज और करीब 2।5 लाइक्स मिल चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस पर ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव! केजरीवाल के साथ कौन?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Girls Hostel Case: नीट छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान, कपड़ों से मिले स्पर्म
Patna Weather: पटना में आज कोल्ड डे अलर्ट, जानिए ठंड और कोहरे से कब मिलेगी राहत?