
Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया में BPSC शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक पर अपनी ही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार छात्रा आरोपी शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती थी। छात्रा अपने कमरे में सो रही थी, इसी दौरान शिक्षक घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया है।
दरअसल, यह घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा चार साल पहले आरोपी शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। तभी से शिक्षक की छात्रा पर बुरी नजर थी। 30 मई की रात मौका देखकर आरोपी शिक्षक घर में घुस आया और कमरे में सो रही छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा।
छात्रा के शोर मचाने पर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो आरोपी ने परिजनों को तमंचा दिखाकर धमकाया और मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस ने थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़ित छात्रा ने अपे बयान में शिक्षक के कई राज खोले हैं, उसने बताया कि इससे पहले भी कई छात्रा को बहला-फुसलाकर अवैध संबंध बनाने की कोशिश की है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी कुछ महीने पहले ही बीपीएससी शिक्षक बना है। पहले वह एक कोचिंग चलाता था। उक्त छात्रा वहां पढ़ने जाती थी। अब आरोपी का छोटा भाई उस कोचिंग को चला रहा है। बेलदौर एसएचओ परशुराम सिंह ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी शिक्षक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।