BPSC शिक्षक बनते ही प्रेमिका दिया धोखा, परिजनों ने कराई जबरन शादी, Video Viral

बेगूसराय में एक BPSC शिक्षक की जबरन शादी करा दी गई। लड़की पक्ष का कहना है कि शिक्षक ने नौकरी लगने के बाद शादी से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

बेगूसराय न्यूज: इन दिनों बिहार में एक बार फिर जबरन शादी का मामला सामने आया है। ऐसे में ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। जहां BPSC में शिक्षक भर्ती के बाद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जो कहीं न कहीं सरकारी नौकरी कर रहे युवाओं के लिए खतरा बनता जा रहा है। यह मामला बेगूसराय जिले के अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेन्दपुर पंचायत का है।

4 साल से चल रहा प्रेम संबंध

जहां लोगों ने BPSC शिक्षक अवनीश कुमार की जबरन मंदिर में शादी करा दी। हालांकि, लड़की पक्ष का कहना है कि अवनीश कुमार और नवविवाहिता लड़की के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अवनीश कुमार के BPSC शिक्षक पद पर नियुक्ति के बाद अवनीश कुमार ने शादी से इंकार कर दिया। तब परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा।

Latest Videos

परिजनों ने कराई जबरन शादी

दरअसल, बेगूसराय पकरूआ विवाह को लेकर सुर्खियों में रहा था और उस समय दर्जनों युवक-युवतियों की जबरन शादी करा दी गई थी। लेकिन हाल के दिनों में यह प्रथा पूरी तरह से बंद हो गई है। अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है तो एक बार फिर यह दौर शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय एक बार फिर अपना इतिहास दोहरा रहा है।

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

बेगूसराय में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग एक युवक को पकड़कर उससे लड़की की मांग भरवा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक अवनीश कुमार सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है और उसका 4 साल से एएनएम की ट्रेनिंग कर रही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

 

 

कई बार जा चुके हैं होटल

लड़की ने बताया कि अवनीश कुमार ने उसे कई बार होटल में बुलाया था जहां दोनों ने साथ में नाश्ता भी किया था। अब जब अवनीश कुमार की नौकरी लग गई तो वह शादी से इंकार करने लगा। 10 दिन पहले भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल में बुलाया था जहां उसने कहा था कि उसने उससे शादी करने से इंकार कर दिया है। कल शाम जब अवनीश कुमार उससे मिलने गया तो ग्रामीणों ने उसे देख लिया और उसे पकड़कर मंदिर में जबरन शादी करा दी। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।लेकिन एक बार फिर बेगूसराय में पकरौआ विवाह का चलन चर्चा का विषय बन गया है।

ये भी पढे़ं- 

पटना में नया डबल-डेकर फ्लाईओवर इस दिन से होगा चालू, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

गुरुजी सिखा रहे थे कैसे मनाते हैं सुहागरात, ब्लैक बोर्ड पर बनाते थे गंदी फोटो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria