बिहार को मिला नया DGP, जानिए कौन हैं विनय कुमार, कहां तक की है पढ़ाई ?

Published : Dec 14, 2024, 12:12 PM IST
IPS Vinay Kumar becomes the new DGP of Bihar

सार

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल! 1991 बैच के IPS विनय कुमार बने नए DGP, आलोक राज की जगह लेंगे। दो साल का कार्यकाल।

पटना न्यूज: बिहार पुलिस विभाग में बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है. 1991 बैच IPS अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. वे आलोक राज की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. डीजीपी के पद पर विनय कुमार की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है.

कहां से की है पढ़ाई?

आईपीएस विनय कुमार फिलहाल बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी के पद पर तैनात हैं. वे 30 दिसंबर 2021 से इस पद पर कार्यरत हैं. वे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी ​​जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वे एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं.

बिहार के पहले डीजीपी कौन थे?

इससे पहले राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के डीजीपी के पद पर कार्यरत थे. भट्टी के सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी आईपीएस आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया था, इस दौरान चर्चा थी कि आलोक राज ही स्थायी डीजीपी होंगे. लेकिन अब सरकार ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को डीजीपी बनाने की घोषणा की है।

उन्हें बीएसएफ से डीजीपी बनाया गया था

जब आरएस भट्टी को बिहार का डीजीपी बनाया गया था, तब विनय कुमार भी डीजीपी बनने की रेस में थे। उस समय भी आलोक राज का नाम डीजीपी के लिए पैनल में शामिल था। लेकिन, बिहार की स्थानीय लॉबी से बाहर के व्यक्ति के नाम पर सहमति बनी और आरएस भट्टी को बीएसएफ से लाकर बिहार का डीजीपी बनाया गया।

ये भी पढ़ें-

लालू के भतीजे पर फिर रंगदारी का आरोप, जान से मारने की धमकी!

पटना में नया डबल-डेकर फ्लाईओवर इस दिन से होगा चालू, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी