कौन हैं संजय और रमीज? जिनकी वजह से रोहणी ने परिवार से नाता तोड़ने का किया फैसला

Published : Nov 15, 2025, 04:10 PM ISTUpdated : Nov 15, 2025, 04:37 PM IST
rohini acharya social media post

सार

Rohini Acharya Big Announced : मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं…कल तक परिवार के लिए सिंगपुर बिहार पहुंची लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया यह बड़ा ऐलान किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को बहुत ही बुरे तरीके से हार का सामना करना पड़ा है। सालों तक सत्ता में रही आरजेडी महज 25 सीटों तक ही सिमट गई। अब ऐसे में तेजस्वी यादव को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे है। बाहर तो ठीक खुद लालू परिवार में इसको लेकर वबाल मचना शुरू हो गया है। तेज प्रताप ने जहां उन्हें फेलस्वी तक कह दिया हैं। वहीं कल तक सपोर्ट करने वाली उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान किया है…

मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं

दरअसल, अक्सर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भाई की बुरी तरह हार के बाद फिर चर्चा में आ गई हं। लेकिन इस बार उन्होंने किसी पर निशाना नहीं साधा है। बल्कि राजनीति छोड़ने को लेकर ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर पर लिखा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। उन्होंने इसके पीछे दो लोगों के नाम लिए हैं, वह संजय यादव और रमीज हैं। रोहणी ने कहा-इन लोगों ने ही मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।

कौन हैं संजय और रमीज...जिनकी वजह से दुखी रोहणी

बता दें कि रोहणी अचार्य ने जिन दो शख्स संजय यादव और रमीज का नाम लिया है। यह दोनों लोग तेजस्वी के बेहद करीब के लोग हैं। यानि जो बात इनको पता होती है वह परिवार को भी नहीं बताते तेजस्वी। क्योंकि दोनों तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार हैं। सजंय RJD के राज्यसभा सांसद हैं, जो तेजस्वी के प्रमुख रणनीतिकार हैं। बताया जाता है कि आरजेडी के सारे फैसले इनके मत अनुसार ही लिए जाते हैं। वहीं रमीज की बात करें तो यह भी तेजस्वी के बेहद खास हैं, जो सुबह से लेकर शाम और पटना से दिल्ली तक उनके साथ चलते हैं। हर फैसले की मीटिंग में इनको बुलाया जाता है। हलांकि आरजेडी में उनका को आधिकारिक पद नहीं हैं। इन्हीं दोनों की वजह से रोहणी ने पार्टी और परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया है। साफ तौर पर वह तेजस्वी की टीम से दुखी हैं। जिसको लेकर तेज प्रताप भी नाराज हैं।

क्या तेजस्वी के सलाहकार परिवार में भी देते हैं दखल?

रोहणी के खुलासे से यह तो जाहिर हो गया है कि तेजस्वी के करीबी संजय सिंह और रमीज राजनीति ही नहीं उनके परिवार में भी दखल देते होंगे। तभी तो बहन ने पॉलिटिक्स के साथ साथ परिवार छोड़ने को लेकर भी इतना बड़ा कदम उठाया है। हालांकि इसके अंदर की वजह क्या है वह अभी साफ नहीं हो पाई है।

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान