
Gopal Khemka Murder: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की देर रात पटना के गांधी मैदान इलाके में उनपर हमला हुआ। खेमका बिहार के कारोबार जगत के जाने माने नाम थे। वह मगध हॉस्पिटल के मालिक थे।
गोपाल खेमका राम गुलाम चौक स्थित अपने घर के पास कार से बाहर निकल रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी और गांधी मैदान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेमका परिवार पर हाल के समय में दूसरा बड़ा हमला हुआ है। छह साल पहले अपराधियों ने गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी थी। 2018 में 38 साल के गुंजन खेमका की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोली मारी थी।
पटना एसपी दीक्षा ने कहा, "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे सूचना मिली की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में अपार्टमेंट के सामने कारोबारी गोपाल खेमका की गोली लगने से मौत हुई है। जैसे ही सूचना मिली पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। जांच की जा रही है। मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है।"
#WATCH | Patna, Bihar | On businessman Gopal Khemka being shot dead, SP Patna Diksha says, "On the night of July 4, at around 11 pm, we received information that businessman Gopal Khemka has been shot dead in the south area of the Gandhi Maidan... The crime scene has been… pic.twitter.com/o8C0gVoz7B
गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने व्यवसायी और भाजपा नेता थे। शुक्रवार रात पटना में उन्हें घर के बाहर गोली मारी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के 'पनाचे' होटल के पास हुई। खेमका अपने घर जा रहे थे। वह होटल से सटे 'ट्विन टावर' सोसाइटी में रहते थे। आरोपी घात लगाकर उनका इंतजार कर रहा था। उसने खेमका को गोली मारी और भाग गया। मौके पर ही खेमका की मौत हो गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।