बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा: 2 हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस, कूदने लगे यात्री

Published : Sep 08, 2024, 01:55 PM ISTUpdated : Sep 08, 2024, 02:06 PM IST
buxar train accident

सार

बिहार में पटना जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच हुआ यह हादसा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बक्सर. बिहार से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जहां पटना जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। अच्छी बात यह है कि इस एक्सीडेंट में किसी की जान नहीं गई है। ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मगध एक्सप्रेस ट्रेन का हादसा रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच हुआ

दरअसल, यह ट्रेन हादसा रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच हुआ, जहां ट्रेन की अचानक से कपलिंग टूट गई। इसके बाद पीछे के कुछ डिब्बों को छोड़ कर इंजन बाकी डिब्बों के साथ आगे निकल गई। वहीं हादसा होते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और छूट गई बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह चीखने-चिल्लाने लगे। वहीं आगे निकली बोगी कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद रूक गई।

मगध एक्सप्रेस ट्रेन 13 कोच आगे निकले और 9 पीछे रह गए

बता दें कि इंजन के साथ 13 कोच आगे निकल गए, जबकि 9 पीछे रह गए। जैसे ही लोको पायटल को इसकी जानकारी लगी तो उसने तुरंत इमरजैंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोका। करीब 70 मीटर दूर जाकर ट्रेन रूकी इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। जिससे मौके पर पहुंचे अफसरों ने ट्रेन की खामियों को दुरुस्त करवाया और कुछ देर बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

हादसा होते ही खिड़कियों से कूदने लगे यात्री

हादसे की खबर लगते ही ट्रेन में बैठे कई यात्री इस तरह डर गए कि वह खिड़कियों से कूदने लगे। इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। तो वहीं कई यात्रियों में गेट से निकलते वक्त धक्कामुक्की भी हुई। हालांकि खबर लगते ही रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा और लोगों को शांत कराया।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र