पति-पत्नी के पूरे गांव के सामने उतारे कपड़े, फिर गंदा काम, बोले-यही है इनकी सजा'

बिहार के जमुई जिले में एक पति-पत्नी को ग्रामीणों द्वारा अर्धनग्न घुमाने, चेहरे पर कालिख पोतने और जूतों-चप्पलों की माला पहनाने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने दंपति पर समाज को गंदा करने का आरोप लगाया था।

जमुई, बिहार के जमुई से एक ऐसी शर्मनाक खबर सामने आई है। जो इंसनियत को शर्मसार करती है। जहां ग्रामीणों ने एक पति-पत्नी के कपड़े उतारकर अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं दोनों के चेहरे पर कालिख भी पोती गई, जूतों-चप्पलों की माला भी पहनाई और उनके बाल भी काटे गए। दंपत्ति के साथ ऐसा करने वालों ने उन पर समाज को गंदा करने आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और और 12 लोगों को आरोपी बनाया है।

जमुई के ताराकुरा गांव की घटना

Latest Videos

दरअसल, यह शॉकिंग मामला जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरा गांव की है। जहां पांच दिन पहले एक महिला गांव के एक युवक से प्यार कर बैठी। वह पति और तीन बच्चो को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। हालांकि बाद में वह लौट आई, इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में पहले पंचायत लगाई इसके बाद ऐसी खौफनाक सजा देने का फैसला किया गया।

ढोल-नगड़ों के साथ निकाला जुलूस

पहले तो ग्रामीणों पति-पत्नी को घर से निकाला और एक चौंक पर जमीन पर बैठा दिया। फिर दोनों के पहले बाल काटे गए और फिर उनको अर्धनग्न किया गया। इसके बाद उनके चेहरे पर कालिख पोतकर जूतों-चप्पलों की माला पहनाई गई। इतना ही नहीं ढोल बुलाकर पूरे गांव में उनका जुलूस भी निकाला गया। बताया जाता है कि इस घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जो वायरल हो गया है।

12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह पूरे जिल में छापेमारी की जा रही है। वहीं ममले की जांच कर रहे झाझा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बतायास कि एक टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट