
Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 41 मुद्दों पर मुहर लगी। बैठक में पत्रकार पेंशन योजना में संशोधन किया गया। पहले पत्रकारों को छह हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके अलावा, राजगीर खेल अकादमी के लिए 1131 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद थे। इसके अलावा विजय चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार समेत अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Explainer: महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव 2025 होगा दिलचस्प, यहां समझिए पूरा समीकरण
इन प्रस्तावों पर भी मंजूरी
अन्य विभागों की बात करें तो बिहार में गन्ना उद्योग गन्ना सेवा एवं भर्ती नियमावली 2025 को मंजूरी, प्रशासनिक सहयोग के लिए कृषि विभाग में प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति, छपरा में फ्लाईओवर निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये, पटना में एम्स से दीघा तक रेल और सड़क पुल निर्माण को मंजूरी समेत कई अन्य एजेंडों पर मुहर लगी।
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार को एक और सौगात, नीतीश कुमार इस दिन करेंगे बुद्ध संग्रहालय का उद्घाटन
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।