सुनिए ना सर! जब CM को रोककर अभ्यर्थियों ने पूछा सवाल, सचिव की ओर ताकने लगे नीतीश कुमार

Published : Sep 11, 2025, 12:03 PM IST
Nitish Kumar

सार

बख्तियारपुर में शिलान्यास समारोह के दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लाइब्रेरियन पद पर बहाली को लेकर सवाल किए। जवाब न मिलने पर अभ्यर्थियों में असंतोष बढ़ा और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

पटनाः बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवालों की बौछार तेज हो गई है। बख्तियारपुर में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने युवाओं की नाराजगी को सबके सामने ला दिया। यहां युवाओं ने बिहार में 6500 लाइब्रेरियन पद की बहाली को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से सवाल पूछ लिया और नीतीश कुमार असहज नजर आए।

अभ्यर्थियों ने रुकवाया सीएम को 

बख्तियारपुर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अचानक कुछ युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर लिया। वे लाइब्रेरियन पद की भर्ती को लेकर सवाल करने लगे। सीएम कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, लेकिन युवाओं ने उन्हें रोक लिया उर सवालों की बौछार कर दी। इस दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा थोड़ा असहज हो गया और उन्होंने तुरंत अपने सचिव कुमार रवि की ओर देखा, मानो सलाह मांग रहे हों। एक पल के लिए मंच पर सन्नाटा छा गया।

क्या बोले अभ्यर्थी 

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पहले लाइब्रेरियन पद की भर्ती का वादा किया था, लेकिन अभी तक न तो नोटिफिकेशन आया और न ही कोई ठोस पहल की गई। युवाओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किया ‘सर, आप वादा कर चुके हैं, फिर अब तक भर्ती क्यों नहीं हुई? आपने बिहार में 6500 लाइब्रेरियन के पद जारी करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया... कब तक होगा सर ये बताइए। STET का नोटिफिकेशन आपने जारी कर दिया, लेकिन लाइब्रेरियन का नहीं आया।' लेकिन तभी स्थिति संभालते हुए पटना प्रमंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने उन्हें भरोसा दिलाया, ‘हो जाएगा, हो जाएगा।’ लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप आगे बढ़ गए।

वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि यह युवाओं की सही आवाज है, जो अपने हक के लिए सवाल कर रहे हैं। बता दें कि लाइब्रेरियन पद की बहाली को लेकर युवाओं में गहरी नाराजगी है। कई बार भर्ती का वादा किया गया लेकिन आज तक कोई नोटिफिकेशन नहीं आया। युवाओं का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन नहीं चाहिए, बल्कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं की आवाज ने साफ कर दिया कि वे अब चुप नहीं रहेंगे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान