
Bihar Assembly Election 2025: चकाई विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल की सावित्री देवी जीत गई हैं। उन्हें 80357 वोट मिले। सावित्री देवी ने 12972 वोटों से जनता दल (यूनाइटेड) के सुमित कुमार सिंह को हराया। उन्हें 67385 वोट मिले। (Chakai Assembly Seat) सबसे रोमांचक सीटों में गिनी जाती है। जमुई जिले की यह सीट कभी किसी एक पार्टी की परंपरागत सीट नहीं रही। कभी निर्दलीय (Independent Candidate) को जीत दिलाते हैं तो कभी राजद (RJD) या झामुमो (JMM) को मौका देते हैं।
2020 विधानसभा चुनाव (Chakai Election 2020) में सबसे बड़ा सरप्राइज आया। निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह ने राजद की सावित्री देवी को महज 581 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
खास बात: यह चुनाव साबित करता है कि चकाई की जनता पार्टी से ज्यादा उम्मीदवार की छवि पर भरोसा करती है।
नोट: स्नातक तक पढ़े लिखे सुमित कुमार सिंह की कुल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपए है और उन पर 60 लाख रुपए का कर्जा भी है। उन पर एक क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड है।
2015 विधानसभा चुनाव में राजद (RJD) ने यहां परचम लहराया। सावित्री देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह को बड़े अंतर से हराया।
खास बात: इस जीत ने चकाई में राजद की एंट्री दर्ज कराई थी।
2010 के चुनाव में जेएमएम (JMM) के टिकट पर सुमित कुमार सिंह ने बेहद नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल की।
खास बात: जीत का अंतर सिर्फ 188 वोटों का रहा। यह JMM की बिहार राजनीति में गिनी-चुनी बड़ी जीतों में से एक थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।