पैसा कमाने पति जा रहा था बाहर, पत्नी ने 2 बच्चों के साथ खा लिया जहर

Published : Sep 14, 2024, 08:31 AM IST
bihar crime

सार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

चंपारण. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया, इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। दरअसल , महिला का पति कमाने के लिए बाहर जा रहा था, लेकिन पत्नी का कहना था कि वह यहीं रहकर कुछ काम कर ले। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ हुआ, जिसके बाद महिला ने गलत कदम उठा लिया। 

पति फिर जा रहा था बाहर

जानकारी के अनुसार- मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव में रहने वाला भोलाराम बाहर रहकर काम करता था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते थे। वह कुछ दिन पहले ही शहर से गांव आया था, लेकिन फिर से कमाने के लिए शहर जा रहा था। ऐसे में उसकी पत्नी ने बाहर जाने से मना किया और यहीं पर रहकर कुछ काम करने की बात कही, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जो मारपीट तक पहुंच गया। 

पत्नी की कर दी पिटाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- पति-पत्नी के बीच में गुरुवार रात को फिर विवाद हुआ जिसमें भोलाराम ने अपनी पत्नी सुभावती की पिटाई कर दी, विवाद के बाद पत्नी ने अपनी दोनों बेटी परी और उजाला के साथ जहर खा लिया, जानकारी मिलने पर घरवालों ने तुरंत पहाड़पुर क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह सुभावती देवी और छोटी बेटी परी की मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी को इलाज के लिए बेतिया रेफर किया गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही पति भोलाराम फरार है, पुलिस उसे तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें : क्लास में पढ़ाने की जगह मैडम को किस रहा था टीचर, आखिर कौन थी वह महिला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान