किडनैपिंग की वजह आई सामने: RJD नेता को स्कार्पियों से उठा ले गए थे बदमाश, 15 घंटे में बरामदगी

मंगलवार को बिहार के छपरा से स्कार्पियों सवार बदमाश RJD नेता सुनील कुमार राय को उठा ले गए थे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। गठबंधन सरकार में शामिल RJD के नेता की सरेआम किडनैपिंग से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था।

Contributor Asianet | Published : Mar 15, 2023 3:56 AM IST / Updated: Mar 15 2023, 10:42 AM IST

छपरा। मंगलवार को बिहार के छपरा से स्कार्पियों सवार बदमाश RJD नेता सुनील कुमार राय को उठा ले गए थे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। गठबंधन सरकार में शामिल RJD के नेता की सरेआम किडनैपिंग से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था। पुलिस ने 15 घंटे के अंदर उन्हें किडनैपर्स से छुड़ा लिया है। यह भी पता चला है कि सुनील राय का अपहरण क्यों हुआ था।

जमीन विवाद को लेकर हुई थी किडनैपिंग

छपरा पुलिस के अनुसार, RJD नेता सुनील कुमार राय को डोरीगंज इलाके से बरामद किया गया है। दो बदमाशों को अरेस्ट भी किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दो अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद वारदात की वजह भी सामने आई है। जमीन विवाद को लेकर उनका अपहरण हुआ था।

बाजार स‍मिति के पास से हुआ था अपहरण

आपको बता दें कि मूल रूप से सारण के रहने वाले सुनील कुमार राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़े थे। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास से उनका अपहरण किया गया था। किडनैपिंग का केस सामने आने के बाद मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

वारदात के खुलासे के लिए एसआईटी का हुआ था गठन

वारदात के खुलासे और राजद नेता की बरामदगी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई ने तेजी पकड़ी। अपहरण की वारदात को मंगलवार की सुबह करीब चार बजे अंजाम दिया गया था। मुफस्सिल थाना के साढ़ा गांव से उनका अपहरण हुआ था। अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया और जब वह बाहर निकले तो उन्हें सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन खींच लिया। उनके आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है। यह पूरी वारदात उसी कैमरे में रिकार्ड हो गई। परिजनों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी थी।

Share this article
click me!