मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, UNESCO में शामिल होगी छठ पूजा

Published : Oct 30, 2025, 12:28 PM IST
pm narendra modi

सार

PM मोदी ने मुजफ्फरपुर रैली में छठ को UNESCO विरासत सूची में शामिल कराने का वादा किया। उन्होंने छठ गीत के कलाकारों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। साथ ही, कांग्रेस-RJD पर पर्व के अपमान का आरोप लगाया।

PM Modi in Muzaffarpur : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। छठ महापर्व के तुरंत बाद हुई इस रैली में उमड़ी जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री ने न सिर्फ कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला, बल्कि छठ पूजा को वैश्विक पहचान दिलाने और कलाकारों को पुरस्कृत करने का एक बड़ा ऐलान भी किया।

छठ को UNESCO विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मुजफ्फरपुर की मिठास और बिहार की जनता के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए की। उन्होंने छठ पर्व की महत्ता पर ज़ोर दिया और कहा कि उनकी सरकार इस महापर्व को पूरी दुनिया में सम्मान दिलाने में जुटी है।

उन्होंने कहा, "हम छठ महापर्व को मानवता का पर्व मानते हैं और इसे UNESCO की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। जब दुनिया में छठ पूजा का नाम महान विरासत के रूप में दर्ज होगा, तो हर बिहारी और हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात होगी।"

छठ कलाकारों को पुरस्कृत करने का ऐलान

पीएम मोदी ने छठ पूजा के गीतों और कलाकारों के योगदान की सराहना करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा, "जब मैं योग करता हूं तो छठ का गीत सुनता हूं। इसलिए इस बार जो भी छठ के गीत लिखने वाले कलाकार हैं या गाने वाले हैं, उनको पुरस्कृत किया जायेगा।" उन्होंने कहा कि यह उनका प्रयास है कि इस महान पर्व की महत्ता सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे।

कांग्रेस-RJD पर 'छठी मैया के अपमान' का आरोप

पीएम मोदी ने अपनी बात में विपक्ष पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि एक ओर जहां वह छठ को विश्व मंच पर ले जाने में लगे हैं, वहीं कांग्रेस और राजद जैसे दल इस पर्व का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "ये कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान, बिहार, हिंदुस्तान और मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं?" प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे इस अपमान का जवाब चुनाव में दें।

बिहार की जनता को बताया 'मालिक'

पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में उमड़ी विशाल भीड़ को रेखांकित करते हुए बिहार की जनता के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बिहार के मेरे भाई-बहनों, बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं।"

उन्होंने कहा कि यह विशाल जनसागर यह बता रहा है कि एक बार फिर से NDA की सरकार और सुशासन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने मुजफ्फरपुर की लीची की मिठास से वहां के लोगों की बोली की तुलना करते हुए लोगों का मन मोह लिया। मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत एनडीए के सभी उम्मीदवार मौजूद थे।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान