Bihar Election: 8 जून का दिन NDA के लिए अहम, क्या चिराग दिखाएंगे सियासी दम?

Published : Jun 05, 2025, 11:44 AM IST
chirag paswan

सार

Chirag Paswan: चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच, उनके चुनावी क्षेत्र को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। 8 जून को आरा में होने वाली रैली में चिराग बड़ा ऐलान कर सकते हैं। 

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच इन दिनों एलजेपी (रामविलास) सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल एनडीए की ओर से ऐलान किया गया है कि विधानसभा चुनाव 2025 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। चिराग पासवान खुद ये कहते नजर आए हैं। लेकिन, उनकी पार्टी एलजेपी (रामविलास) की ओर से कई पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें मांग की गई है कि चिराग पासवान बिहार का नेतृत्व करें। इन सब गतिविधियों के बीच हाल ही में खबर सामने आई कि चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

किस सीट से चिराग अपना दावा ठोकेंगे?

लेकिन, सवाल अभी भी बना हुआ है कि चिराग किस सीट से अपना दावा ठोकेंगे। इस बीच खबर ये भी सामने आई है कि 8 जून का दिन एनडीए के लिए बेहद खास हो सकता है। दरअसल, 8 जून को आरा में चिराग पासवान के नेतृत्व में एक बड़ी रैली होने जा रही है, जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस रैली में चिराग पासवान इस बात का ऐलान कर सकते हैं कि वह किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इधर, उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीट पर भी चर्चा तेज है।

शाहाबाद को लेकर चर्चा तेज

चर्चा थी कि चिराग अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगे। शेखपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ने की मांग करते हुए एक पोस्टर भी लगाया गया था। लेकिन, अब कार्यकर्ता चिराग पासवान से शाहाबाद से चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं। दरअसल, लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने अपील की है कि अगर चिराग शाहाबाद की किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो हम जैसे कार्यकर्ता उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुल मिलाकर उन्होंने चिराग को शाहाबाद की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है।

विपक्ष को बड़ा संदेश देंगे

जिसके बाद शाहाबाद सीट की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच कहा जा रहा है कि 8 जून को आरा के रमना मैदान में चिराग पासवान की रैली होगी, इसमें शाहाबाद के 4 जिलों भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास से लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है। शाहाबाद का नाम आते ही कहा जा रहा है कि 8 जून को चिराग पासवान विपक्ष को बड़ा संदेश देते हुए कोई खास फैसला ले सकते हैं। ऐसे में अब सभी को बस 8 जून का इंतजार है, निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चिराग इस सीट को लेकर क्या ऐलान करते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी