
tej pratap anushka yadav controversy : आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार पिछले एक सप्ताह से चर्चा में बना हुआ। पटना से लेकर दिल्ली तक उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के इश्क के चर्चे हो रहे हैं। तेज प्रताप को अनुष्का यादव के प्यार को दुनिया के सामने इजहार करना इतना महंगा पड़ेगा शायद यह उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। मोहब्बत इतनी बेपनाह हुई कि लालू ने बेटे को परिवार और पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। साथ ही कहा-हमारा उससे कोई वास्ता नहीं है। लेकिन बिहार की इस लव स्टोरी के बीच बिहार के मोस्ट पॉपूलर बैचलर और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवन की एंट्री हो गई है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप की अनुष्का के साथ इज़हार-ए-इश्क करते हुए एक तस्वीर वायरल हो गई है।
दरअसल, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सासंद चिराग पासवान ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप और अऩुष्का यादव की लव स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहले तो इसे उनका निजी मामला बताया फिर कहा कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। हालां कि वह इस मामले पर ज्यादा नहीं बोले, लेकिन पीएम मोदी के बिहार दौरे और उनके किए गए कार्यों की सराहना करने लगे।
बता दें कि तेजप्रताप यादव और लालू परिवार के लिए आज का दिन बहुत अहम है। क्योंकि आज पटना कोर्ट में उनके तलाक के केस पर सुनवाई हो सकती है। बता दें कि तेजप्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय हैं जिनसे उन्होंने साल 2018 में बड़ी धूमधाम से शादी की थी। लेकिन यह विवाह सिर्फ दो महीना ही चला और दोनों अलग हो गए। इसके बाद कोर्ट में तलाक का केस लंबित है। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।