इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाल्मीकि ऑडिटोरियम...120 करोड़ में तैयार, सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

Published : Jun 27, 2024, 10:41 PM IST
cm nitish kumar

सार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकी नगर में 120 करोड़ की लागत से बने वाल्मीकि सभागार और अतिथि गृह का लोकार्पण किया।

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकी नगर में 120 करोड़ की लागत से बने वाल्मीकि सभागार और अतिथि गृह का लोकार्पण किया। 25 एकड़ में बने इस सभागार की कैपिसिटी 500 लोगों की है। ऑडियो और वीडियो उपकरण के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सभागार का सीएम ने निरीक्षण भी किया और भवन के मेंटेनेंस का ख्याल रखने के निर्देश दिए।

2022 को सीएम ने किया था शिलान्यास

गंडक बराज के किनारे बने वाल्मीकि सभागार का सीएम नीतीश कुमार ने 5 मई 2022 को शिलान्यास किया था। 16,872 वर्ग मीटर में बने परिसर में मानकों के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण हुआ है, जो भूकंपरोधी भी है। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद थे।

टूरिस्ट्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने सभागार के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को सम्मानित भी किया। जल्द ही वाल्मीकि नगर को हवाई मार्ग से भी जोड़ने की योजना है। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में वाल्मीकि नगर टूरिस्ट्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए चार अतिथि गृहों का निर्माण किया गया है।

गेस्ट हाउस में हैं ये सुविधाएं

  • गेस्ट हाउस में एक वीवीआईपी रूम, पांच सुईट, 27 सुपर डिलक्स, 30 डीलक्स और 25 सामान्य रूम।
  • हर गेस्ट हाउस में एक भोजनालय और वेटिंग एरिया।
  • 8588 वर्ग मीटर में बने हैं चारों गेस्ट हाउस
  • सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन और जनरेटर रूम भी मौजूद।

सभागार में हाईटेक व्यवस्था

  • न्यू टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑडियो-विजुअल उपकरण।
  • सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन उपकरण।
  • वाल्मीकि सभागार के भूतल पर एक—एक ग्रीन रूम और अविशष्ट कक्ष।
  • पहले फ्लोर पर 132 लोगों के बैठने की कैपेसिटी वाला मल्टीपरपज हॉल, 80 लोगों की क्षमता वाला भोजनालय।
  • पहले फ्लोर पर 22 लोगों की कैपेसिटी वाला मीटिंग रूम, लाउंज और मल्टीपरपज हॉल, लिफ्ट आदि।
  • सोलर लाइट से लैस, 210 किलोवाट तक बिजली उत्पादन की कैपेसिटी।

ये भी पढें-बिहार स्कूल टाइमिंग: एक जुलाई सुबह 9 बजे से स्कूल, शनिवार को बैगलेस क्लासेज, यहां देखें पूरा शिड्यूल 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान