इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाल्मीकि ऑडिटोरियम...120 करोड़ में तैयार, सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकी नगर में 120 करोड़ की लागत से बने वाल्मीकि सभागार और अतिथि गृह का लोकार्पण किया।

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकी नगर में 120 करोड़ की लागत से बने वाल्मीकि सभागार और अतिथि गृह का लोकार्पण किया। 25 एकड़ में बने इस सभागार की कैपिसिटी 500 लोगों की है। ऑडियो और वीडियो उपकरण के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सभागार का सीएम ने निरीक्षण भी किया और भवन के मेंटेनेंस का ख्याल रखने के निर्देश दिए।

2022 को सीएम ने किया था शिलान्यास

Latest Videos

गंडक बराज के किनारे बने वाल्मीकि सभागार का सीएम नीतीश कुमार ने 5 मई 2022 को शिलान्यास किया था। 16,872 वर्ग मीटर में बने परिसर में मानकों के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण हुआ है, जो भूकंपरोधी भी है। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद थे।

टूरिस्ट्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने सभागार के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को सम्मानित भी किया। जल्द ही वाल्मीकि नगर को हवाई मार्ग से भी जोड़ने की योजना है। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में वाल्मीकि नगर टूरिस्ट्स के लिए हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए चार अतिथि गृहों का निर्माण किया गया है।

गेस्ट हाउस में हैं ये सुविधाएं

सभागार में हाईटेक व्यवस्था

ये भी पढें-बिहार स्कूल टाइमिंग: एक जुलाई सुबह 9 बजे से स्कूल, शनिवार को बैगलेस क्लासेज, यहां देखें पूरा शिड्यूल 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December