पटना में मंच पर चढ़ते वक्त गिरे CM नीतीश कुमार, टीचर्स डे कार्यक्रम में पहुंचे थे

Published : Sep 05, 2023, 05:23 PM ISTUpdated : Sep 05, 2023, 05:41 PM IST
CM Nitish Kumar Slipped Patna University

सार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह और नए व्हीलर सीनेट हॉल का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सीएम नीतीश सीढ़ियों पर बिछी रेड कारपेट पर लड़खड़ा कर गिर गए।

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीढ़ियों पर बिछी रेड कारपेट पर लड़खड़ा कर गिर गए। हालांकि सीएम के पीछे खड़े उनके बॉडीगार्ड ने उनको संभाल लिया। यानि नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने सहारा देकर बचा लिया। सीएम को इस दौरान कई गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी कारपेट पर फिसलकर गिर गए थे।

शिक्षक सम्मान समारोह में पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह और नए व्हीलर सीनेट हॉल का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे थे। सीएम से पहले राज्यपाल मंच पर चढ़े उनके बाद नीतीश कुमार उद्घाटन के लिए स्टेज पर चढ़ने लगे, लेकिन सीएम आगे बढ़े ही थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर पड़े। सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों ने अनान -फानन में नीतीश कुमार को संभाला, जिसके बाद नीतीश वापस से उठ खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन करने के लिए मुस्कुराते हुए मंच पर चढ़ गए।

 सीएम ने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग

बता दें कि पटना विश्वविद्यालय की तरफ से शिक्षक सम्मान समारोह के मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सीएम नीतीश ने शिक्षकों सो संबोंधित करते हुए राज्यपाल आर्लेकर और केंद्र सरकार से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की। सीएम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं खुद यहां पर पढ़ा हूं। जब यह बना था तो पूरे भारत में मात्र सात ही विश्वविद्यालय थे। अब इसके 106 साल पूरे हो गए हैं। हम तो शुरू से चाहते थे कि इसको राष्ट्रीय मान्यता मिल जाता, लेकिन नहीं मिली।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने लालू यादव से सीखा 'मटन' बनाना, खुद खाकर प्रियंका के लिए कराया पैक

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी