राहुल गांधी ने लालू यादव से सीखा 'मटन' बनाना, खुद खाकर प्रियंका के लिए कराया पैक

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने लालू प्रसाद यादव से उनकी सीक्रेट रेसिपी यानि बिहार का प्रसिद्ध चंपारण मटन बनाना सीख रहे हैं। राहुल ने 2 सितबंर को इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

 

पटना. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मटन बनाना सीखते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाले पर दिलचस्प बातचीत हुई।

राहुल गांधी ने मटन बनाते हुए शेयर किया वीडियो

Latest Videos

मटन बनाते हुए वीडियो को राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला। लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है - खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। अपने घर पर उन्होंने और उनके परिवार ने मेरा बहुत आह्लाद से स्वागत किया। प्यार से सिखाते हुए, बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया।

राहुल ने मटन बनाते हुए बताया राजनीतिक मसाला

राहुल ने कहा- हमारा गठबंधन, INDIA, भाजपा की विभाजनकारी नीतियों और नफ़रत की राजनीति के विरुद्ध खड़ा है। INDIA, ग़रीबों, कमज़ोरों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ के लिए खड़ा है। सत्य के रास्ते पर चल कर मोहब्बत की दुकानें खोलना - ये हम सभी का कर्तव्य है, और लक्ष्य भी। आज, हमारा देश महंगाई और बेरोज़गारी से जूझ रहा है। हम रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम कम करने, और रोज़गार के नए अवसर पैदा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

 

 

राहुल ने खुद बनाया मटन प्रियंका गांधी के लिए कराया पैक

बता दें कि राहुल गांधी 2 सिंतबर को लालू के दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लालू के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं। पहले उन्होंने लालू से मटन बनाना सीखा। इसके बाद राहुल और लालू परिवार ने एक साथ एक टेबल पर खाना खाया। इतना ही नहीं राहुल ने इस मटन को अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए पैक भी कराया। राहुल ने लालू से पूछा कि मटन और राजनीति के बीच के क्या फर्क है आप सारे मसाले इसमें मिक्स कर देते हैं। तो जवाब में लालू ने कहा- बिना मिक्सिंग के राजनीति नहीं हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 1st Day: कैसा था प्रयागराज की सड़कों पर सुबह का नजारा
महाकुंभ 2025 1st Day: जिंदगीभर याद रहेंगी ये 25 तस्वीरें
Mahakumbh 2025 : बाबा ने रिपोर्टर को मारा 3 चिमटा #Shorts
Mahakumbh LIVE: संगम महा-आरती | आस्था, संस्कृति और एकता का संगम | Mahakumbh Mela 2025
महाकुंभ 2025 LIVE | आस्था, परंपरा और एकता का मेल | Mahakumbh Mela Prayagraj |