बिहार में दर्दनाक हादसा: एक झटके में 7 लोगों की मौत-रक्षाबंधन पर बिखरा मातम

बिहार के रोहतास जिले से रक्षाबंधन की सुबह दुखद खबर सामने आई है। यहां एक स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

रोहतास, बिहार के रोहतास जिले से दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर है, यहां एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 युवक घायल हुए हैं, जिनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

ड्राइवर की एक सेंकड की गलती से 7 लोग छोड़ गए दुनिया

Latest Videos

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बुधवार सुबह रोहतास जिले के शिवसागर में पखनारी पेट्रोल पंप के पास NH-2 पर हुआ। पंप के पास हाईवे के किनारे एक कंटेनर खड़ा था तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो का अचानक से बैलेंस बिगड़ा और वह कंटेनर से जा टकराई। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो की तेज स्पीड में चलर ही थी, लेकिन इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा और यह हादसा हो गया।

रांची से अपने घर कैमूर लौट रहा था परिवार

बता दें कि हादसे में मरने वाले लोग कैमूर के कुडारी गांव के रहने वाले थे। वह झारखंड की राजधानी रांची से स्कॉर्पियो के जरिए अपने गांव वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे। जिसमें 7 लोग मारे गए और 5 घायल हैं, घायलों में चालक भी शामिल है। वहीं मृतकों में मृतकों में 3 लड़के, 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं।

टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सुनाया हादसे का मंजर

एक्सीडेंट के गवाह टोल कर्मचारियों ने बताया हादसा बेहद दर्दनाक था, कंटेनर से टकराते ही स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। उसके अंदर सवार लोग खून से लहुलूहान थे, उनके शव सीट से चिपके हुए थे। जो जिंदा बचे से वह भी बेसुध थे। बता दें कि एक्सीडेंट के बाद टोल प्लाजा की हाइड्रा गाड़ी से स्कॉर्पियो को कंटेनर से बाहर निकाला गया। जब लोगों को बाहर निकाला तो 6 की मौत घटनास्थल पर चुकी थी। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं पांच लोग बुरी तरह से घायल हैं। हो सकता है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ जाए। हादसे की खबर लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM