बिहार में दर्दनाक हादसा: एक झटके में 7 लोगों की मौत-रक्षाबंधन पर बिखरा मातम

Published : Aug 30, 2023, 08:50 AM ISTUpdated : Aug 30, 2023, 09:38 AM IST
 rohtas road accident

सार

बिहार के रोहतास जिले से रक्षाबंधन की सुबह दुखद खबर सामने आई है। यहां एक स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

रोहतास, बिहार के रोहतास जिले से दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर है, यहां एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 युवक घायल हुए हैं, जिनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

ड्राइवर की एक सेंकड की गलती से 7 लोग छोड़ गए दुनिया

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बुधवार सुबह रोहतास जिले के शिवसागर में पखनारी पेट्रोल पंप के पास NH-2 पर हुआ। पंप के पास हाईवे के किनारे एक कंटेनर खड़ा था तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो का अचानक से बैलेंस बिगड़ा और वह कंटेनर से जा टकराई। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो की तेज स्पीड में चलर ही थी, लेकिन इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा और यह हादसा हो गया।

रांची से अपने घर कैमूर लौट रहा था परिवार

बता दें कि हादसे में मरने वाले लोग कैमूर के कुडारी गांव के रहने वाले थे। वह झारखंड की राजधानी रांची से स्कॉर्पियो के जरिए अपने गांव वापस लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे। जिसमें 7 लोग मारे गए और 5 घायल हैं, घायलों में चालक भी शामिल है। वहीं मृतकों में मृतकों में 3 लड़के, 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं।

टोल प्लाजा कर्मचारियों ने सुनाया हादसे का मंजर

एक्सीडेंट के गवाह टोल कर्मचारियों ने बताया हादसा बेहद दर्दनाक था, कंटेनर से टकराते ही स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। उसके अंदर सवार लोग खून से लहुलूहान थे, उनके शव सीट से चिपके हुए थे। जो जिंदा बचे से वह भी बेसुध थे। बता दें कि एक्सीडेंट के बाद टोल प्लाजा की हाइड्रा गाड़ी से स्कॉर्पियो को कंटेनर से बाहर निकाला गया। जब लोगों को बाहर निकाला तो 6 की मौत घटनास्थल पर चुकी थी। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं पांच लोग बुरी तरह से घायल हैं। हो सकता है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ जाए। हादसे की खबर लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी