
समस्तीपुर। बिहार में दिनदहाड़े गोलियां चलना आम बात हो गई है। शनिवार को समस्तीपुर कोर्ट परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में घुसकर दो कैदियों को गोली मार दी। दोनों को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी।
पेशी के लिए आए कैदियों पर चलाई गोलियां
विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को बदमाशों ने समस्तीपुर सिविल कोर्ट परिसर में घुसकर गोली मार दी। फायरिंग से परिसर में अफरातफरी मच गई। गोली लगने से घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी फायरिंग के बाद तमंचा लहराते फरार हो गए।
पढ़ें Nuh Violence: हरियाणा पुलिस का तीसरा एनकाउंटर, आरोपी के पैर में लगी गोली
घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आरोपी प्रभात चौधरी के जांघ में गोली लगी है, जबकि प्रभात तिवारी का हाथ जख्मी हुआ है। दोनों सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। पुलिसकर्मियों ने घायल कैदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, एसपी विनय तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अस्पताल जाकर भी कैदियों से पूछताछ की।
चार बदमाशों ने किया था हमला
मामले की जांच में सामने आया है कि दोनों अपराधियों को जब पुलिस समस्तीपुर सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची तो परिसर में पहले से ही बदमाश मौजूद थे। बदमाशों के वैन से उतरने के बाद ही चार बदमाशों ने दोनों पर गोलियां चला दीं। बदमाशों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें एक प्रभात चौधरी की जांघ में जा धंसी जबकि दूसरी गोली कैदी प्रभात तिवारी के हाथ लगी। दोनों लहूलुहान हो गए। वहीं घटना के बाद आरोपी बदमाश कोर्ट परिसर में लगभग 30 से 40 मीटर पैदल ही दौड़ते हुए मेन गेट से भाग निकले।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।