समस्तीपुर कोर्ट में पेशी पर आए दो बंदियों पर दागी गोलियां, तमंचा लहरताते भागे बदमाश

समस्तीपुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए लाए गए कैदियों पर कोर्ट परिसर में फायरिंग की गई। एक बंदी की जांघ और दूसरे के हाथ में गोली लगी।

 

समस्तीपुर। बिहार में दिनदहाड़े गोलियां चलना आम बात हो गई है। शनिवार को समस्तीपुर कोर्ट परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में घुसकर दो कैदियों को गोली मार दी। दोनों को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। 

पेशी के लिए आए कैदियों पर चलाई गोलियां
विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को बदमाशों ने समस्तीपुर सिविल कोर्ट परिसर में घुसकर गोली मार दी। फायरिंग से परिसर में अफरातफरी मच गई। गोली लगने से घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी फायरिंग के बाद तमंचा लहराते फरार हो गए।

Latest Videos

पढ़ें Nuh Violence: हरियाणा पुलिस का तीसरा एनकाउंटर, आरोपी के पैर में लगी गोली

घायल कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आरोपी प्रभात चौधरी के जांघ में गोली लगी है, जबकि प्रभात तिवारी का हाथ जख्मी हुआ है। दोनों सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए थे। पुलिसकर्मियों ने घायल कैदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, एसपी विनय तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अस्पताल जाकर भी कैदियों से पूछताछ की।

पढ़ें  अलवर में आधी रात भाजपा पार्षद के घर में घुसे बदमाश, मारपीट के बाद फायरिंग कर भागे, सीसीटीवी फुटेज में दिखी तस्वीर

चार बदमाशों ने किया था हमला
मामले की जांच में सामने आया है कि दोनों अपराधियों को जब पुलिस समस्तीपुर सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची तो परिसर में पहले से ही बदमाश मौजूद थे। बदमाशों के वैन से उतरने के बाद ही चार बदमाशों ने दोनों पर गोलियां चला दीं। बदमाशों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें एक प्रभात चौधरी की जांघ में जा धंसी जबकि दूसरी गोली कैदी प्रभात तिवारी के हाथ लगी। दोनों लहूलुहान हो गए। वहीं घटना के बाद आरोपी बदमाश कोर्ट परिसर में लगभग 30 से 40 मीटर पैदल ही दौड़ते हुए मेन गेट से भाग निकले।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh