
Samastipur News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समस्तीपुर जिले में आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सरायरंजन प्रखंड के मनिका मुसापुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए 364.38 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह ने बारिश की धार को परास्त कर दिया। भीगने के बावजूद समर्थक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। बारिश से बचने के लिए कई लोग सिर पर कुर्सियाँ रखकर डटे रहे, लेकिन मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने से कोई पीछे नहीं हटा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसापुर में 322.07 करोड़ रुपये की लागत से बलान और जमुआरी नदियों में गाद निकासी कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही, मनिका गांव में एसएच 88 से विक्रमपुर एनएच 322 तक 42.31 करोड़ रुपये की लागत से श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज नरघोघी बाईपास सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Voter List Revision 2025: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, SIR के लिए 51 करोड़ रुपये से अधिक का बजट परित
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खजुरी गांव में हेलीपैड बनाया गया था। वहां से वे सड़क मार्ग से मनिका गांव पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह यह स्पष्ट कर रहा था कि जिले की जनता अपने मुख्यमंत्री के लिए कितनी दीवानी है। कार्यक्रम का हर पल उत्साह से भरा हुआ था।
ये भी पढे़ं- बिहार में रोजगार पर सियासत गरम, तेजस्वी का तंज, कहा- पैसा कहां से आएगा नीतीश जी?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।