कांग्रेस ने रातोंरात 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, इन 9 सीटों पर भूमिहार को टिकट

Published : Oct 16, 2025, 11:33 AM IST
Bihar congress

सार

बिहार चुनाव हेतु कांग्रेस ने 22 उम्मीदवारों को सिंबल दिए, जिनमें 9 भूमिहार नेता हैं। यह पार्टी की नई सामाजिक समीकरण रणनीति का हिस्सा है। महागठबंधन में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए तेजस्वी यादव से भी बैठक हुई।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बुधवार देर रात दिल्ली से लौटे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने पटना पहुंचते ही 22 उम्मीदवारों को पार्टी का चुनावी सिंबल (हाथ का निशान) सौंप दिया। इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा गया और देर रात तक उम्मीदवारों को बुलाकर सिंबल वितरण का सिलसिला जारी रहा। बताया जा रहा है कि इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दो दिन चली मैराथन बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से अंतिम मंजूरी ली गई थी।

भूमिहार उम्मीदवारों पर भरोसा

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने इस बार जिन 22 उम्मीदवारों को सिंबल दिया है उसमें से 9 भूमिहार नेताओं को जगह दी है। पार्टी ने जिस तरह से ‘अगड़ा वोट बैंक’ पर ध्यान केंद्रित किया है, उसे महागठबंधन में कांग्रेस की नई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि राजद के “MY से A to Z” फार्मूले की तरह कांग्रेस भी सामाजिक समीकरण बदलने की राह पर चल पड़ी है।

इन भूमिहार उम्मीदवारों को मिला टिकट

  • अनिल शर्मा – बिक्रम सीट
  • ई. संजीव सिंह – वैशाली सीट
  • अमिता भूषण – बेगूसराय सीट
  • नीतू सिंह – हिसुआ सीट
  • अजित शर्मा – भागलपुर सीट
  • अनीश कुमार – लखीसराय सीट
  • गप्पू राय – गोविंदगंज (मोतिहारी)
  • मंटन शर्मा – वारिसलीगंज
  • त्रिशूलधारी सिंह – बरबीघा
  • इसके अलावा टिकारी सीट से भी भूमिहार उम्मीदवार देने की तैयारी है।

तेजस्वी यादव के साथ देर रात बैठक

सिंबल वितरण के तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं ने तेजस्वी यादव से उनके पटना आवास पर मुलाकात की। बैठक में महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बनाने की कोशिश की गई। राजद, कांग्रेस और वामदलों के वरिष्ठ नेताओं की यह बैठक रात नौ बजे के बाद शुरू हुई और आधी रात तक चली। सूत्रों के अनुसार, बछवाड़ा सीट को लेकर कांग्रेस और वाम दलों के बीच तनातनी भी हुई, लेकिन अंततः मामला सुलझा लिया गया। संकेत हैं कि महागठबंधन का सीट बंटवारा आज औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान