बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस ने 6 और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिससे कुल संख्या 59 हो गई है। कहलगांव सीट पर RJD से टकराव के बावजूद उम्मीदवार उतारने से महागठबंधन में तनातनी बढ़ गई है। सीटों पर बातचीत अभी भी जारी है।
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, वाम दल) के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसी बीच कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। नई सूची में 6 नए नामों को शामिल किया गया है, जिसके साथ पार्टी ने अब तक कुल 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
नई लिस्ट में छह नए नाम, पुराने चेहरों को भी मौका
कांग्रेस की नई लिस्ट के मुताबिक, वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिंकदरा (सुरक्षित) सीट से विनोद चौधरी को टिकट दिया गया है। इनमें कई नाम पार्टी के पुराने चेहरों के हैं, जबकि कुछ को पहली बार विधानसभा का टिकट मिला है।
कहलगांव सीट पर फिर टकराव
नई लिस्ट जारी होने के साथ ही महागठबंधन के भीतर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है। कहलगांव सीट पर RJD और कांग्रेस दोनों अपनी दावेदारी जता रही थीं। अब कांग्रेस ने इस सीट से प्रवीण सिंह कुशवाहा को टिकट देकर यह साफ कर दिया है कि वह किसी तरह की समझौता नीति अपनाने के मूड में नहीं है।
अब तक 59 उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस ने अब तक 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले दो सूचियों में 53 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। हालांकि, सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच बातचीत जारी है।
बिहार चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट
बगहा जयेश मंगल सिंह
नौतन अमित गिरी
चनपटिया अभिषेक रंजन
बेतिया वासी अहमद
रक्सौल श्याम बिहारी प्रसाद
गोविंदगंज शशि भूषण राय @ गप्पू राय
रीगा अमित कुमार सिंह टुन्ना
बथनाहा (अ.जा.) इंजीनियर नवीन कुमार
बेनीपट्टी नलिनी रंजन झा
फुलपरास सुभोध मंडल
फोर्ब्सगंज मनोज विश्वस
बहादुरगंज प्रो. मसवार आलम @ प्रो. मुशब्बिर आलम
कदवा शकील अहमद खान
मनीहारी (अ.ज.जा.) मनोहर प्रसाद सिंह
कोढ़ा (अ.जा.) पूनम पासवान
सोनबरसा (अ.जा.) सरिता देवी
बेनीपुर मिथिलेश कुमार चौधरी
सकरा (अ.जा.) उमेश राम
मुज़फ्फरपुर बिजेन्द्र चौधरी
गोपालगंज ओम प्रकाश गर्ग
कुचायकोट हरिनारायण कुशवाह
लालगंज आदित्य कुमार राजा
वैशाली इंजीनियर संजीव सिंह
राजा पाकर (अ.जा.) श्रीमती प्रतिमा कुमारी
रोसड़ा (अ.जा.) ब्रज किशोर रवि
बछवाड़ा शिव प्रकाश गरीब दास
बेगूसराय श्रीमती अमिता भूषण
खगड़िया डॉ. चंदन यादव
बेलदौर मिथिलेश कुमार निषाद
भागलपुर अजीत कुमार शर्मा
सुल्तानगंज लालन यादव
अमरपुर जितेन्द्र सिंह
लखीसराय अमरेश कुमार (अनीश)
बारबिघा त्रिशूलधारी सिंह
बिहार शरीफ उमैर खान
नालंदा कौशलेंद्र कुमार “छोटे मुखिया”
हरनौत अरुण कुमार बिंद
कुम्हरार इन्द्रदीप चंद्रवंशी
पटना साहिब शशांत शेखर
बिक्रम अनिल कुमार सिंह
बक्सर संजय कुमार तिवारी
राजपुर (अ.जा.) विष्णुनाथ राम
चेनारी (अ.जा.) मंगल राम
करगहर संतोष मिश्रा
कुटुंबा (अ.जा.) राजेश राम
औरंगाबाद आनंद शंकर सिंह
वजीरगंज अवधेश कुमार सिंह
हिसुआ नीतू कुमारी
बिहार चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।