
Corona In Bihar and Jharkhand: बिहार में कोरोना संक्रमण की आहट एक बार फिर राज्य में सुनाई देने लगी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों कंकड़बाग और बजरंगपुरी से दो मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों की जांच कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक निजी लैब में हुई थी। जबकि झारखंड में 1 नए मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में फिलहाल कुल नौ एक्टिव केस हैं, जिनमें से चार एम्स पटना में भर्ती हैं और चार लोगों को होम आइसोलेशन में निगरानी में रखा गया है। तीन मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वैशाली की एक महिला में ऑपरेशन से पहले मिला संक्रमण कोरोना का संक्रमण सिर्फ पटना तक ही सीमित नहीं है। हर्निया की शिकायत लेकर पटना एम्स में भर्ती वैशाली जिले के महनार प्रखंड की 58 वर्षीय महिला को ऑपरेशन से पहले रूटीन जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला को 20 मई को एम्स लाया गया था और 23 मई को उसका ऑपरेशन किया गया था।
कोविड के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए आईजीआईएमएस और एनएमसीएच जैसे बड़े अस्पतालों ने फिर से जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। आईजीआईएमएस के वरिष्ठ डॉक्टरों के मुताबिक अब ऑपरेशन से पहले गंभीर मरीजों के लिए कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी पिछले तीन दिनों से रूटीन जांच की जा रही है। फिलहाल पुराने बचे हुए किट से 12 सैंपल की जांच की जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक मिले किसी भी मरीज की हाल की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। संक्रमितों में दो डॉक्टर और दो नर्स शामिल हैं, जो एम्स में कार्यरत हैं। अन्य मरीजों में कंकड़बाग, रूपसपुर, आईसीएआर कैंपस और एनएमसीएच के लोग शामिल हैं।
कोरोना अब झारखंड में भी पैर पसार रहा है। कुछ दिन पहले 24 मई को राज्य में पहला केस कन्फर्म हुआ था। अब कोरोना मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 3 हो गई है। तीनों मरीजों की पुष्टि माइक्रोप्रैक्सिस लैब में हुई है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से रांची आने वाले 61 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। वह लोहरदगा का रहने वाला है। वहीं, 21 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वह रांची की रहने वाली है। संक्रमित महिला का इलाज रांची के सैनफोर्ड अस्पताल में चल रहा है। जबकि संक्रमित व्यक्ति ने फिलहाल खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। राज्य में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का भी इलाज रांची के सेंटेविटा अस्पताल में चल रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।