
Tej Pratap Yadav and Aishwarya Rai: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले पर आज फैमिली कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। अनुष्का के भाई आकाश यादव ने इस दौरान बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू परिवार हमारे परिवार को बदनाम कर रहा है। लालू परिवार हमारी हत्या भी करवा सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में तेजप्रताप यादव की अनुष्का के साथ शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद आरजेडी सुप्रीमो ने तेजप्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेजप्रताप यादव को परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा लालू यादव ने यह भी साफ कर दिया है कि तेजप्रताप से रिश्ता रखने वालों को उनसे रिश्ता रखने से पहले सोच-समझ लेना चाहिए।
आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में आज फैमिली कोर्ट में तेजप्रताप और ऐश्वर्या के तलाक मामले की सुनवाई होनी है। वहीं अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके परिवार को जान का खतरा है। आकाश यादव ने कहा कि लालू परिवार उनके परिवार को बदनाम कर रहा है और वो उनकी हत्या भी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये सब नहीं रुका तो उनके पास ऐसे सबूत हैं जो वो मीडिया के सामने रखेंगे।
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। इसके बाद 3 नवंबर 2018 को तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या की तलाक की अर्जी कोर्ट में पहुंची। इसके बाद 13 सितंबर 2019 को ऐश्वर्या ने तेज प्रताप का घर छोड़ दिया था। उससे पहले 24 मई 2015 को तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से अपने प्यार को सार्वजनिक किया। 25 मई 2025 को लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। आज 29 मई को फैमिली कोर्ट तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या के तलाक मामले की सुनवाई होनी है। इस पूरे मामले पर बिहार की सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि बिहार की बेटी का अपमान करना लालू परिवार को महंगा पड़ेगा। चिराग पासवान ने कहा कि यह मामला आपस में ही सुलझा लिया जाए तो बेहतर होगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।