श्राद्ध कर्म के भोज में खाने को नहीं मिली दही, नाराज युवक ने परिवार पर फेंक दिया खौलता पानी- 8 लोग झुलसे

Published : Jan 25, 2023, 11:00 AM IST
श्राद्ध कर्म के भोज में खाने को दही नहीं मिली तो एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने भोज देने वाले परिवार पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया

सार

बिहार के बेगूसराय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक श्राद्ध कर्म के भोज में खाने को दही नहीं मिली तो एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने भोज देने वाले परिवार पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिसमें महिला समेत 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

बेगूसराय(Bihar). बिहार के बेगूसराय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक श्राद्ध कर्म के भोज में खाने को दही नहीं मिली तो एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने भोज देने वाले परिवार पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिसमें महिला समेत 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए। आनन- फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल सभी का इलाज में चल रहा है ।

मामला बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी बरियारपूर पंचायत अंतर्गत मसूराज गांव का है। परिजनों ने बताया कि राजेश साह की चाची की मृत्योपरांत श्राद्ध भोज चल रहा था। भोज के दौरान दही लाने में देर होते ही आरोपी ने बवाल काटना शुरू कर दिया। इसी क्रम में गाली गलौज करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर उसने राजेश साह के परिवार पर गरम चावल का पानी फेंक दिया। इस घटना में राजेश साह की 14 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी, 48 वर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी, बहन जीवसी देवी, पुत्र प्रिंस कुमार एवं पिंटू कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।

इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल

गर्म पानी फेंकने से तकरीबन 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। आनन फानन में सभी को पीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर राजू कुमार का कहना है कि सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी