
रांची न्यूज: झारखंड की राजधानी रांची में जनवरी 2025 महीने में अब तक का सबसे बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इसमें एक रिटायर्ड अधिकारी से 2 करोड़ 27 लाख रुपये की ठगी की गई है। डिजिटल गिरफ्तारी कर 10 दिनों में रिटायर्ड अधिकारी से इतनी बड़ी रकम ठगी गई है। हालांकि, इसके साथ ही चार और साइबर ठगी के मामलों में 50 लाख से अधिक की ठगी की गई है।
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि सीआईडी के साइबर थाने में 10 लाख से अधिक की ठगी के मामले दर्ज हैं। जनवरी 2025 महीने में अब तक पांच बड़े साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें ठगी की रकम 50 लाख से अधिक है। डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 2 करोड़ 27 लाख की सबसे बड़ी साइबर ठगी की गई है।
ये भी पढे़ं- पीके का अनशन खत्म, BPSC ने मान लिया छात्रों की मांग?
डीजीपी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर साइबर थाने में 3 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 61 लाख, 93 लाख और 67 लाख की साइबर ठगी हुई है। इसके अलावा ट्रेडिंग के मामले में एक और ठगी हुई है। जिसमें 56 लाख का मामला है। कुल 5 बड़े मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने कहा है कि इन पांचों बड़े मामलों की समीक्षा की जाएगी। जिन खातों से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है, लेकिन अधिकांश पैसे निकाल लिए गए हैं।
डीजीपी ने कहा है कि एक टीम गठित कर उन सभी खातों की सूची तैयार कर ली गई है, जिनमें साइबर ठगी के जरिए पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। उन्हें हर हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ये खाताधारक देश के किसी भी कोने में कहीं भी छिपे हों, उन्हें गिरफ्तार कर झारखंड लाया जाएगा।
ऐसे बदलेगी बिहार की तस्वीर, पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस दिन खुलेगा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।