पीके का अनशन खत्म, BPSC ने मान लिया छात्रों की मांग?

प्रशांत किशोर आज अपना अनशन तोड़ेंगे। BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द करने की मांग पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जनसुराज ने परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग की है।

पटना न्यूज: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं PT परीक्षा को रद्द करने की मांग पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह याचिका प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने दायर की है। जनसुराज के वकील प्रणव कुमार ने अनुच्छेद 226 के तहत अपील की है कि जब तक परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं हो जाती, तब तक 70वीं PT का रिजल्ट जारी न किया जाए। वरिष्ठ वकील वाईवी गिरी खुद इस मामले को देख रहे हैं। जनसुराज की मांग है कि BPSC 70वीं PT परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए।

जनसुराज आश्रम में पीके अपना अनशन तोड़ेंगे

इस बीच, प्रशांत किशोर अपना अनशन तोड़ने जा रहे हैं। वे 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। फिलहाल वे ठीक हैं। अपने अनशन के चौदहवें दिन यानी गुरुवार दोपहर 2 बजे प्रशांत किशोर पटना के एलसीटी घाट स्थित जनसुराज आश्रम (शिविर) में अपना अनशन तोड़ेंगे। जनसुराज ने कहा कि युवाओं और जनसुराज परिवार के सम्मान में पीके अपना अनशन समाप्त कर सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा करने जा रहे हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- ऐसे बदलेगी बिहार की तस्वीर, पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल इस दिन खुलेगा

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, लेकिन...

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया। 7 जनवरी की दोपहर चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि देश ने देखा है कि किस तरह पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम आपकी भावनाओं को समझते हैं। आपको संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। कोर्ट ने साफ कहा कि यह पटना हाईकोर्ट का मामला है। आप वहां पहूंचें।

Share this article
click me!

Latest Videos

मृत्युकुंभ वाले बयान पर देश से माफी मांगे ममता बनर्जी, Jagdambika Pal ने क्या कहा...
ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ वाले बयान पर Dimpal Yadav ने क्या कहा-सुनिए
महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली ममता बनर्जी इस्लाम पर सवाल उठा सकती हैं? Manjinder Singh Sirsa
ममता बनर्जी ने कहा- 'कुंभ नहीं मृत्युकुंभ', Premanand Puri बोले- ममता खान नाम रख लो
'मृत्युकुंभ कहकर ममता बनर्जी ने किया हिंदुओं का अपमान, सच्चे हिंदू हो तो विरोध करोः Suvendu Adhikari