
नवरात्रि के दौरान होने वाले डांडिया और गरबा कार्यक्रमों को लेकर बिहार के नवादा जिले में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान जैसे हिंदू संगठनों ने आयोजकों को साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि गैर-हिंदुओं का प्रवेश कार्यक्रमों में प्रतिबंधित होगा।
नवादा जिले में इस बार तीन प्रमुख स्थानों पर डांडिया कार्यक्रम होने हैं। गांधी इंटर विद्यालय में दो दिवसीय आयोजन, विजय सिनेमा हॉल में एक दिवसीय कार्यक्रम और एक अन्य बड़े स्थल पर डांडिया की तैयारी की गई है। आयोजकों ने बताया कि सभी कार्यक्रम जिला प्रशासन से अनुमति लेकर हो रहे हैं, लेकिन धमकियों के बाद सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।
बजरंग दल के जिला संयोजक अनीश सिंह, VHP के जिला महामंत्री सुबोध लाल और छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने साहब कोठी मंदिर में आयोजकों के साथ बैठक की। बैठक में संगठनों ने कहा कि अगर गैर-हिंदू कार्यक्रम में प्रवेश करेंगे तो उन्हें तिलक लगाकर और गोमूत्र पिलाकर हिंदू बनाया जाएगा। इस विवादित बयान ने माहौल को और गरमा दिया है।
अब तक जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आयोजकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सभी कार्यक्रमों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। आयोजकों का कहना है कि धमकियों के बीच कार्यक्रम आयोजित करना चुनौतीपूर्ण हो गया है और माहौल बिगड़ने का डर बना हुआ है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।