बिहार के नवादा में डांडिया पर बवाल, गैर-हिंदुओं को तिलक और गोमूत्र से ‘हिंदू’ बनाने की धमकी

Published : Sep 25, 2025, 09:21 AM IST
dandiya

सार

बिहार के नवादा में हिंदू संगठनों ने डांडिया में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि प्रवेश करने पर गोमूत्र पिलाकर शुद्धिकरण किया जाएगा। चिंतित आयोजकों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

नवरात्रि के दौरान होने वाले डांडिया और गरबा कार्यक्रमों को लेकर बिहार के नवादा जिले में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान जैसे हिंदू संगठनों ने आयोजकों को साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि गैर-हिंदुओं का प्रवेश कार्यक्रमों में प्रतिबंधित होगा।

तीन जगहों पर कार्यक्रम, आयोजक चिंतित

नवादा जिले में इस बार तीन प्रमुख स्थानों पर डांडिया कार्यक्रम होने हैं। गांधी इंटर विद्यालय में दो दिवसीय आयोजन, विजय सिनेमा हॉल में एक दिवसीय कार्यक्रम और एक अन्य बड़े स्थल पर डांडिया की तैयारी की गई है। आयोजकों ने बताया कि सभी कार्यक्रम जिला प्रशासन से अनुमति लेकर हो रहे हैं, लेकिन धमकियों के बाद सुरक्षा की चिंता बढ़ गई है।

संगठनों की बैठक और विवादित बयान

बजरंग दल के जिला संयोजक अनीश सिंह, VHP के जिला महामंत्री सुबोध लाल और छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू ने साहब कोठी मंदिर में आयोजकों के साथ बैठक की। बैठक में संगठनों ने कहा कि अगर गैर-हिंदू कार्यक्रम में प्रवेश करेंगे तो उन्हें तिलक लगाकर और गोमूत्र पिलाकर हिंदू बनाया जाएगा। इस विवादित बयान ने माहौल को और गरमा दिया है।

प्रशासन की चुप्पी, आयोजकों की सुरक्षा मांग

अब तक जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आयोजकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सभी कार्यक्रमों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। आयोजकों का कहना है कि धमकियों के बीच कार्यक्रम आयोजित करना चुनौतीपूर्ण हो गया है और माहौल बिगड़ने का डर बना हुआ है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान