
बिहार की सियासत में लालू परिवार के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच सियासी तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को ‘नचनिया’ कहकर राजनीतिक बयानबाजी को और तीखा कर दिया है। यह टिप्पणी पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव के डांस के बाद सामने आई, जहां तेजस्वी ने युवाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए।
मंगलवार की रात मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने एक लोकल यूट्यूबर के साथ डांस किया था, युवाओं के साथ चाय पी और मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। उनके इस डांस को उनकी बहन रोहिणी ने भी खूब सराहा। लेकिन तेज प्रताप ने इस पर कहा, “वो नाचते हैं तो लोग नचनिया ही कहेंगे न... तो नाचते रहें, नाचते-नाचते चुनाव जीत जाएं, मेरी शुभकामनाएं हैं।”
राजद से निकाले जाने के बाद यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर कोई बयान दिया हो। हाल ही में जहानाबाद में एक सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा था, "जो किसी का अपना नहीं रहा, वह जनता के लिए क्या करेगा?" इसके अलावा, तेज प्रताप ने एक मीडिया इंटरव्यू में साफ़ किया कि उन्हें अब तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की उतनी चाहत नहीं है जितनी पहले थी। उन्होंने कहा, "समय आने पर पता चल जाएगा कि सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन होगा। जो युवाओं को रोज़गार देगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा।"
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।