
बिहार में भूकंप: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 6.37 बजे धरती हिलने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पटना, गोपालगंज, बेतिया, मुंगेर समेत अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
दरअसल, मंगलवार की सुबह लोग ठीक से जागे भी नहीं थे कि भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह लगभग साढ़े छ: बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। झटके तेज थे, इसलिए लोग थोड़ी देर के लिए डर गए। भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल और चीन की सीमा पर था। इस भूकंप के झटके भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में महसूस किए गए। बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी समेत राज्य के अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
आज सुबह करीब 6:35 बजे पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। दक्षिण बंगाल की तुलना में उत्तर बंगाल में भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के दूसरे इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके पांच देशों भारत, चीन, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल में महसूस किए गए।
ये भी पढ़ें- Breaking: नेपाल में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार से दिल्ली तक महसूस हुए झटके
हाल के दिनों में भारत समेत दुनियाभर में भूकंप की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। धरती सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। ये प्लेटें लगातार अपनी जगह पर घूमती रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनके बीच टकराव या घर्षण होता है। यही वजह है कि हमें भूकंप का अनुभव होता है।
ये भी पढ़ें- नेपाल में आए भूकंप से चीन, भारत, बांग्लादेश, भूटान तक झटके, देखें वीडियो
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।