इंसानियत की सारी हदें पार करने वाली एक ऐसी घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिले सामने आई है। जिसे जानकर हर कोई शॉक्ड है। यहां एक कार ड्राइवर ने 70 साल के बुजुर्ग को कार गाड़ी से रौंदकर मार डाला। फिर लाश को बोनट से घसीटता हुआ 8 किमी दूर तक ले गया।
मोतिहारी, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से रोंगटे खड़ कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक कार ड्राइवर ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने एक 70 साल के बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से रौंदा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आरोपी ना सिर्फ बुजुर्ग को टक्कर मारी, बल्कि उनको 8 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटता हुए ले गया। आलम यह था कि लाश बुरी तरह से गाड़ी के बोनट पर चिपक चुकी थी।
कार से बुजुर्ग को ऐसा घसीटा कि मांस निकल गया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार शाम में पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां एक कार ड्राइवर ने एनएच-27 पर एक 70 साल के साइकिल सवार को इतनी बेरहमी से टक्कर मारी कि वह कार के बोनट में फंस गया। आरोपी ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी नहीं रोकी। बुजुर्ग को आठ किलोमीटर दूर घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर ब्रेक मारकर बुजुर्ग को बोनट से गिरा दिया। बताया जा रहा है इस वक्त बुजुर्ग की सांसे चल रही थीं। लेकिन आरोपी ने गिराने के बाद दोबारा से रौंदकर फरार हो गया।
बुजुर्ग चीखते-चिल्लाते रहे...लेकिन हैवान ने नहीं रोकी कार
घटना की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर और कार में सवार अन्य लोग फरार हैं। वहीं मृत बुजुर्ग की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय शंकर चौधुर के रुप में हुई है। जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग साइकिल से हाइवे को क्रास कर रहे थे। इसी दौरन गोपालगंज तरफ से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह उछल कर कार की बोनट पर आ गिरे। इसके बाद वह और वह चिल्ला- चिल्लाकर कार रोकने की गुहार लगाते रहे। लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी।
चश्मदीद ने बताया हादसे का भयानक मंजर
मामले की जांच कर रहे पिपराकोठी थाने के एसएचओ अनुज कुमार सिंह बताया कि कार को जब्त कर उसे पुलिस जिला परिवहन कार्यालय लाया गया। जहां कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान ली गई है। आरोपी ड्राइवर फरार है और उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने कार चालक का अपनी बाइक पर पीछा किया....लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। वहीं सड़क किनारे खड़े जिन लोगों ने यह हादसा देखा तो उन्होंने भी गाड़ी रोकने की आवाज लगाई, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी।