
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलियुगी पिता ने अपने 3 महीने के मासूम बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने 3 साल के बड़े बेटे पर भी वार कर उसे घायल कर दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के हरपुर बलरा पंचायत के माधोपुर चिकानी गांव की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में थी। आरोपी ने वहीं इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी के ससुर ने बताया कि उसके दामाद दिलीप कुमार पंडित ने धारदार हथियार से उसके दो मासूम बेटों पर हमला कर दिया। उसने अपने तीन माह के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने अपने बड़े बेटे कार्तिक कुमार (3 वर्ष) को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।
घटना का कारण पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी पिता दिलीप कुमार फरार है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारे पिता की तलाश कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।