3 बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर रचाई शादी, 2 साल बाद सामने आई सच्चाई

Published : Mar 02, 2025, 01:17 PM IST
father of 3 children got married

सार

Bihar News: बांका में एक युवती को दो साल तक पत्नी बनाकर रखने वाले शख्स का भंडाफोड़ हुआ है। युवक पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता निकला। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Bihar News: युवती को पत्नी बनाकर वह उसे दो साल तक घर से बाहर अलग स्थान पर रखता रहा। जब यह सच उजागर हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है, तो पीड़िता ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने शंभूगंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव का है। यहां रहने वाले राजेश कुमारने अपनी पहली शादी और तीन बच्चों की सच्चाई छिपाकर दूसरी शादी कर ली। राजेश की पहली शादी सात साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी, जिससे उसे दो बेटे और एक बेटी हैं। हालांकि, इस दौरान उसका प्रेम संबंध भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की रिमझिम कुमारी से हो गया। उन्होंने खुद को कुंवारा बताकर शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: Video: गालीबाज महिला टीचर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मचा बवाल

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जब रिमझिम को सच्चाई का पता चला कि राजेश पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, तो उसने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। आहत रिमझिम अपनी मां के साथ शंभूगंज थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपी राजेश कुमार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी