सार

बिहार (Bihar) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की शिक्षिका दीपाली साह (Dipali Sah) सस्पेंड। वीडियो वायरल होने के बाद KVS ने लिया एक्शन।

 

KVS Teacher viral video: बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में तैनात केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की एक शिक्षिका दीपाली साह (Dipali Sah) को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो (Offensive Video) के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। इस वीडियो में शिक्षिका ने बिहार को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए इसे भारत का सबसे खराब क्षेत्र कहा था।

क्या था विवादित वीडियो में?

वायरल वीडियो में शिक्षिका ने हिंदी और अंग्रेजी में मिलाकर कहा: मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या दुश्मनी थी जो मुझे भारत के सबसे घटिया क्षेत्र में पोस्टिंग दे दी गई। उन्होंने आगे कहा कि वे कोलकाता, दार्जिलिंग, पूर्वोत्तर या यहां तक कि लद्दाख जैसी जगहों पर तैनाती के लिए तैयार थीं लेकिन बिहार में पोस्टिंग मिलना उनके लिए दुखद अनुभव था। (Kendriya Vidyalaya is present in so many regions in Bihar. People don't like the Kolkata region, but I was ready even for that. I had no problems with anywhere in Bengal. One of my friends has been posted in Darjeeling, can you imagine? Another has been posted in Silchar, northeast, wow... What enmity did they have with me that they gave me a posting in India's worst f*****g region? )

 

 

वीडियो के दूसरे हिस्से में, शिक्षिका कहती हैं कि बिहार के लोगों में ज़ीरो सिविक सेंस (Zero Civic Sense) है। भारत एक विकासशील देश (Developing Country) सिर्फ इसलिए है क्योंकि बिहार इसका हिस्सा है। जिस दिन बिहार को भारत से हटा दिया जाएगा, उस दिन देश विकसित हो जाएगा।

सांसद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद, समस्तीपुर सांसद शंभवी चौधरी (Samastipur MP Shambhavi Choudhary) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) को पत्र लिखकर इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा: एक शिक्षक का ऐसा बयान पूरी तरह अनुचित, अस्वीकार्य और शिक्षा प्रणाली की गरिमा के खिलाफ है।

केवीएस ने तुरंत किया सस्पेंड

मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan - KVS) ने दीपाली साह को सस्पेंड (Suspended) कर दिया। पटना स्थित केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया: सेंट्रल सिविल सर्विसेज (CCS) नियम 10 के तहत शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। अब उन्हें मसरख (Mashrakh), सारण (Saran) जिले के केंद्रीय विद्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

बिहार के लोगों में गुस्सा, सोशल मीडिया पर विरोध

इस विवादित बयान को लेकर बिहार के लोगों में आक्रोश (Public Anger in Bihar) देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शिक्षिका के बयान की आलोचना करते हुए #RespectBihar और #SuspendDipaliSah जैसे ट्रेंड चला दिए।

यह भी पढ़ें:

'भारत रत्न' नानाजी देशमुख: राजनीति का वह संत जिन्होंने वनवासी राम के लिए त्याग दी राजनीति, मंत्री पद तक ठुकराया