Mahabodhi Express में जीआरपी ने खोला बैग तो मच गई सनसनी, निकले कोबरा और अजगर

Published : Jan 25, 2025, 06:02 PM IST
cobra in mahabodhi express

सार

गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस में दो जहरीले कोबरा और दो विशाल अजगर मिले, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

बिहार के गया से नई दिल्ली की ओर जा रही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ट्रेन के कोच में दो जहरीले कोबरा और दो बड़े अजगर पाए गए। इस घटना से यात्रियों और रेलवे अधिकारियों के बीच खलबली मचा गई। यह घटना गुरुवार को हुई, जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय) पर पहुंची। जीआरपी के जवानों को दो लावासिर बैग ट्रेन में दिखाई दिए। जब इन बैगों को खोला गया तो इनमें से दो कोबरा और दो अजगर निकले।एक अजगर दस फुट और दूसरा बारह फुट का था। जनरल डब्बे में ट्रेन दिखते ही यात्रियों में खलबली मच गई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को खाली करवाया और सांपों को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया।

कैसे मिले सांप?

जीआरपी की टीम ट्रेन में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बैग रखे हुए दिखाई दिए। जब इन बैगों को खोला गया तो इनमें जवानों को सांप दिखाई दिए। प्रयागराज में कुंभ को लेकर पुलिस सतर्क है और ट्रेनों में गहनता से चेकिंग की जा रही है। इस चैकिंग के दौरान ही ये सांप मिले। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ट्रेन से सांप या तस्करी के लिए लाया जा रहा कोई और जानवर मिला है। इससे पहले भी सांप, कछुओ और बिच्छू ट्रेनों में चेकिंग के दौरान मिल चुके हैं। सांपों को कैसे पकड़ा गया? रेलवे अधिकारियों ने सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग और स्थानीय सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों की मदद ली। दो कोबरा और दो अजगर को सावधानीपूर्वक डिब्बे से बाहर निकाला गया। वन विभाग के मुताबिक इन सांपों को चंद्रप्रभा रेंज में जंगल में छोड़ दिया गया है।  

यह भी पढ़ें: गजब! अपनी ही शादी में पंडित बन गया दूल्हा, मंत्र पढ़कर संपन्न करवाई अपनी शादी!

घटना का कारण? 

रेलवे अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई कि सांप किसी यात्री के बैग में छिपाकर लाए गए होंगे। संभवतः तस्कर इन्हें बिहार से दिल्ली ले जा रहे थे। मौके से कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है। हालांकि, इस घटना के पीछे का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। यात्रियों में दहशत घटना के बाद ट्रेन में सवार और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल था। ये संयोग ही रहा कि सांप बैग से बाहर नहीं निकले। अगर सांप बैग से बाहर निकल जाते तो स्टेशन पर अफरा तफरी मच सकती थी। 

कई यात्रियों ने अपनी यात्रा को लेकर चिंता व्यक्त की। हालांकि, रेलवे ने सभी यात्रियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और ट्रेन को आगे बढ़ाने से पहले पूरी तरह से जांच की। कोबरा के जहर से बनते हैं इंजेक्शन वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोबरा के जहर से इंजेक्शन बनते हैं और यह काफी महंगा बिकता है। हो सकता है कि जहर के लिए कोबरा की तस्करी की जा रही हो। फिलहाल, जीआरपी सीसीटीवी की मदद से इन सांपों की तस्करी करने वाले लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ये संभावना भी जताई जा रही है कि हो सकता है ये सांप सपेरों के हों और वो ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखाकर पैसे मांगते हों।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी