गया में अपराधियों के हौसले बुलंद, किया ऐसा कांड, खतरे में पड़ गई पुलिस की जान

बिहार के गया में अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर सर्विस रिवॉल्वर और बाइक लूट ली। यह घटना पितृपक्ष मेले से कुछ दिन पहले हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

गया न्यूज। बिहार के गया में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर उसकी सर्विस बंदूक और बाइक लूट ली है। ये घटना रविवार रात को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के नीचे अंडरपास रोड घटी, जब 112 पेट्रोलिंग पुलिस को जानकारी मिली की कुछ लोग एक बाइक सवार के साथ छिना-छपटी कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और उन पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में पुलिसवालों को बहुत मार पड़ी और उनकी गाड़ी और पिस्टल चोरी करके अपराधी भाग खड़े हुए।

घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने छापेमारी शुरू कर दी है। हैरानी की बात ये है कि अभी तक अपराधियों को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही है और न ही उन्हें पुलिस बाइक व सर्विस रिवॉल्वर मिली है। हालांकि, इसके लिए प्रशासन उन सभी ठिकानों पर जाकर तलाशी ले रही है, जो अपराधिक छवि वाले हैं।

Latest Videos

गया शहर में पितृपक्ष मेले को लेकर तैयारी

बता दें कि 17 सितंबर से गया शहर में पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है। उसके लिए कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उन्होंने शहर के कानून व्यवस्था का भी मुआयना किया था। लेकिन उसके बाद शहर में पुलिस प्रशासन के साथ हुई मारपीट की घटना ने चिंता की लकीरें खींच दी है। क्योंकि, जिस शहर में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद है कि वो पुलिस को ही अपना शिकार बना ले रहे हैं तो अन्य जनता का क्या ही होगा? वहीं बीते शनिवार को ही एसएसपी आशीष भारती एक्शन में दिखे थे और शहर के बाहरी क्षेत्र शेरघाटी समेत अन्य इलाकों पर औचक निरीक्षण किया था।

ये भी पढ़ें: बिहार: यूट्यूब देख किया इलाज, 15 साल के बच्चे की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग