बिहार में दिनदहाड़े LJP नेता की हत्या: बेटे के सामने बरसाईं गोलियां, 2 मिनट में छलनी कर दी बॉडी

बिहार के गया जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एलजेपी नेता मो. अनवर अली खान की गोली मार कर हत्या कर दी। अनवर की हत्या उनके बेटे के सामने की गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का महौल है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

गया. बिहार से क्राइम की बड़ी खबर सामने आई है। जहां गया जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एलजेपी नेता मो. अनवर अली खान की गोली मार कर हत्या कर दी। इस वरदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अनवर अली एक सैलून में अपनी दाढ़ी बनवा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने अनवर पर अंधाधुंध फायरिंग कर पूरा शरीर गोलियों से छलनी कर दिया। आलम यह था कि मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे के साथ सैलून पर गए थे मो.अनवर अली

Latest Videos

दरअसल, यह पूरी वारदात गया जिले के आमस थाना क्षेत्र की है, घटना उस वक्त घटी जब अनवर अल बुधवार सुबह अपने बेटे के साथ एक सैलून शॉप पर बाल कटवाने और सेविंग बनवाने के लिए पहुंचे थे। वह शेविंग के लिए कुर्सी पर बैठे ही थे कि सामने से एक बाइक पर तीन बदमाश आए और उनसे कहने लगे कि दाढ़ी बनाना बंद करो अब, इसी बीच एक बदमाश उनपर गोली चलाना शुरू कर दिया। देखते देखते अनगिनत दनादन फायरिंग कर दी। हत्या के बाद दुकानदार और सभी बदमाश फरार हो गए।

परिजनों ने गुस्से में किया हाइवे जाम

इस घटना के बाद इलाके के बाजार की थोड़े ही देर में दुकानें बंद होने लगी। अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इतना ही नहीं कुछ लोगों और परिवार के सदस्यों ने आक्रोशित होकर नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया। परिजन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं खबर लगते ही पुलिस बल और शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी से पूछताछ के दौरान अलवर अली के बेटे ने बताया कि अगर वह बदमाश उसके सामने आएं तो वह तीनों बदमाशों को पहचान लेंगे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को नेशनल हाईवे जाम हटाने के लिए समझाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

कौन था मो. अनवर अली...जिसकी हुई हत्या

अलवर अली अपने जिले का जाना-पहचाना नाम था। बताया जाता है कि वह गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। अनवर खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसपर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे। अनवर अली लोजपा लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे। वर्तमान में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) के सदस्य थे। अनवर आमस थाना क्षेत्र के सिहूली गांव के रहने वाले थे।

बिहार में बड़ा हादसा: 30 लोगों से भरी नाव नदी में डूबी, सवार थे स्कूली बच्चे...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara