गाजीपुर-बिहार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, जिंदा जल गए 10 लोग- CM योगी ने जताया दुख

बिहार के गाजीपुर में एक यात्रियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। जिससे बस में सवार कई या​त्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में सवार कई यात्री जिंदा जल गए हैं।

गाजीपुर. बिहार के गाजीपुर में सोमवार को बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसके कारण बस में सवार कई बारातियों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। वहीं कई यात्री अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ये हादसा उस समय हुआ जब बस को कच्चे रास्ते से ले जाया जा रहा था। तभी बस के उपर से जा रही हाईटेंशन लाइन बस से टकराने के कारण हादसा हो गया। इस हादसे में 10 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 

जलती बस में झुलसने से मौत

Latest Videos

हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आते ही बस में भयानक आग लग गई। इस कारण शुरुआत में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं इस हादसे में अधिकतर बाराती गंभीर रूप से जल गए हैं। इस कारण दोपहर बाद तक मृतकों की संख्या 10 हो गई है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जानकारी के अनुसार बिहार के गाजीपुर जिले में मरदह क्षेत्र में एक मिनी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे बस में भीषण आग लग गई। आग के कारण बस में सवार 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं बस में सवार अन्य यात्री गंभीर है। इस कारण मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

बारात लेकर जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि बस में करीब 38 लोग सवार थे। बस बिहार के मउ से बारात लेकर मरदह जा रही थी। जिसमें बाराती सवार थे। इसी दौरान रास्ते में निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में बस के आने से बस में आग लग गई। जिससे कुछ ही देर में बस धूं धूं कर जलने लगी। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी।

सीएम योगी भी दु:खी

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुए हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू करने और घायलों के समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें: Bihar में राबड़ी देवी सहित 5 MLC प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फार्म, RJD सुप्रीमो लालू यादव भी रहे मौजूद

कच्चे रास्ते से ले जा रहा था बारात

बताया जा रहा है कि बस को पुलिस ने किसी कारणवश मुख्य रास्ते से नहीं जाने दिया। इस कारण ड्राइवर बस को कच्चे रास्ते से ले जाने लगा, इसी दौरान रास्ते में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में आग लग गई। जिससे कुछ ही देर में आग के कारण कई यात्री जिंदा जल गए। अभी तक कितने लोगों की इस हादसे में मौत हुई है। ये कन्फर्म नहीं हुआ है। हालांकि बस में करीब 38 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: मोबाइल में मैसेज की बजी घंटी, पूरी हुई मोदी की गारंटी, महतारी वंदन योजना की राशि पाकर महिलाओं में खुशी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk