Bihar में राबड़ी देवी सहित 5 MLC प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फार्म, RJD सुप्रीमो लालू यादव भी रहे मौजूद

Published : Mar 11, 2024, 03:06 PM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 03:39 PM IST
lalu yadav

सार

बिहार विधान परिषद के लिए सोमवार को राबड़ी देवी सहित 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भर दिया है। इसी के साथ एनडीए के उम्मीदवार भी आज फार्म भरेंगे। क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख भी आज ही है। 

पटना. महागठबंधन के सभी पांचों उम्मीदवार राबड़ी देवी, फैसल अली, उर्मिला ठाकुर, शशि यादव और अब्दुलबारी सिद्दीकी ने सोमवार को नामांकन फार्म भर दिया है। यहां राबड़ी देवी के नामांकन पत्र दाखिल करते ही लालू प्रसाद यादव ने विक्ट्री इशारा किया। इसके बाद अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा।

इन्होंने भी भरा नामांकन पत्र

इस दौरान भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता ने भी नामांकन फार्म भरा। वहीं कांग्रेस के समर्थक भी मौजूद थे। जिन्होंने गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन किया। नामांकन पत्र भरने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज 5 उम्मीदवारों ने फार्म भरा है। जिसमें दो महिलाएं शामिल है। उन्होंने दो महिलाओं के नामांकन फार्म भरने पर जोर देते हुए कहा कि हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं वह करके भी दिखाते हैं।

11 सीटों पर होंगे चुनाव

आपको बतादें कि बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। जिसमें 6 सीटों पर एनडीए और 5 सीटों पर महागठबंधन की जीत है। एनडीए की 3 सीटें भाजपा और 2 सीटें जेडीयू के खाते में है। जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार, खालिद अनवर और संतोष सुमन ने भी नामांकन दाखिल किया है। जबकि भाजपा ने मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बोले अमित शाह- OBC का अपमान करने वाली कांग्रेस की गोद में बैठे लालू, नहीं कर सकते गरीबों का भला

21 मार्च को होगी वोटिंग

आपको बतादें कि बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में एमएलसी के लिए 21 मार्च को वोटिंग होगी। महागठबंधन के लिए आरजेडी द्वारा पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 5 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। जिसमें दो मुस्लिम भी शामिल है। महागठबंधन के उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस के किसी नेता का नाम शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें: बिहार की लड़की का गजब है प्यार: सरकारी नौकर से रिश्ता तोड़कर बेरोजगारी लड़के से की शादी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान